Next Story
Newszop

भारत से गद्दारी करने वाली ज्योति मल्होत्रा को देश-विदेश की लग्जरी बसों और ट्रेनों में सफर करने की थी आदत

Send Push
Jyoti Malhotra Luxury Lifestyle: पाकिस्तान की गुपचुप मदद करने और खुफिया जानकारी साझा करने के आरोपों से घिरी ज्योति मल्होत्रा पर पुलिस का शिकंजा तेज हो रहा है। हरियाणा की यह ट्रैवल और लाइफस्टाइल व्लॉगर भारत के गद्दारी करने के आरोपो में काफी विवादों में है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर ज्योति मल्होत्रा को दुश्मन देश पाकिस्तान से ज्यादा ही मोहब्बत थी और अक्सर वह देश-विदेश में लग्जरी बस और ट्रेनों से सफर करती थी, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि उनकी लाइफस्टाइल कैसी थी।हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल देखने पर पता चलता है कि वह पाकिस्तान के साथ ही थाइलैंड और इंडोनेशिया समेत काफी सारी देशों की यात्रा कर चुकी है। इन वीडियो में जहां वह पाकिस्तान का बखान करती नजर आती हैं, वहीं वहां के ट्रेन और बसों की लग्जरी के बारे में भी बताती हैं। हमने ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के एक वीडियो में देखा कि किस तरह वह लाहौर और पाकिस्ता के अन्य शहरों में लग्जरी बस और ट्रेन का सफर करती हैं और तरह-तरह की बातें करती हैं। image लग्जरी बस और ट्रेन में सफर का शौकज्योति मल्होत्रा ने थाइलैंड और इंडोनेशिया के बैंकॉक और बाली समेत और भी काफी सारी जगहों की यात्रा के दौरान वहां की बसों और ट्रेनों की यात्रा के बारे में बताया। दरअसल, वहां टूरिस्टों के लिए कई खास इंतजामात वालीं बसें होती हैं, जिनमें जहां एक तरफ कंफर्टेबल सीटें होती हैं, वहीं टॉयलेट और सुविधाओं से जुड़ीं काफी सारी खूबियां होती हैं। इन बस और ट्रेनों के टिकट काफी महंगे होते हैं, क्योंकि इनमें लग्जरी का खास खयाल रखा जाता है। वंदे भारत ट्रेन पर भी बनाए वीडियोइन सबके बीच आपको बता दें कि ज्योति मल्होत्रा ने भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों पर भी वीडियोज बनाए हैं। वंदे भारत ट्रेनें अपनी कंफर्टेबल राइड और बेहतरीन खूबियों के लिए जानी जाती हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि ज्योति मल्होत्रा ने भारत में रहकर पाकिस्तानियों के लिए काम किया और इसमें निश्चित रूप से उन्होंने पैसे भी कमाए होंगे, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और लग्जरी राइड्स में होने वाले खर्च को वहन करते होंगे। लेकिन इन सबमें उन्होंने भारत की सुरक्षा को ताक पर रखकर देश के साथ गद्दारी की।
Loving Newspoint? Download the app now