एक्सटीरियर और इंटीरियर
सोनम बाजवा ने अपने लिए सेंटोरिनी ब्लैक कलर की लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है, जो कि 110 बॉडी टाइप पर बेस्ड है। इसमें स्टैंडर्ड व्हीलबेस गाइज मिलता है। सोनम की डिफेंडर एक्सटेंडेड ब्लैक एक्सटीरियर पैक से लैस है, जिसमें नार्विक ब्लैक फिनिश में फ्रंट और रियर स्किडपैन्स के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में ग्रिल बार और बोनेट के साथ ही टेलगेट में लेटरिंग्स और बोनट चेकर फिनिशर मिलते हैं। सोनम बाजवा ने अपनी डिफेंडर के लिए ब्लैक इंटीरियर चुना है, जो कि देखने में कमाल लगती है।
इंजन और पावर

सोनम बाजवा की नई लैंड रोवर डिफेंडर एक्स-डायनैमिक एचएसई में 3.0 लीटर का 6-सिलिंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है औप यह 345 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बाद बाकी इस ऑल-व्हील ड्राइव एसयूवी की टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और यह महज 6.4 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। फीचर्स के मामले में सोनम की डिफेंडर काफी अच्छी है और इसमें बड़ी स्क्रीन, कंफर्टेबल सीटें समेत आराम और सुविधाओं से जुड़ीं काफी सारी खूबियां हैं।
सोनम की कारों के कलेक्शन
आपको बता दें कि इस साल दीवानियत, बागी 4 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में जलवा दिखाने को तैयार सोनम बाजवा के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। इनमें हुंडई वेन्यू, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज बेंज सी220डी के अलावा ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी गाड़ियां हैं।
You may also like
Viral Video : काजीरंगा में गैंडों के झुंड के सामने सफारी जीप से गिरी महिला, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो ⁃⁃
क्या 12 अप्रैल को हो जाएगी Donald Trump की मौत? 'The Simpsons' शो की भविष्यवाणी से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल, जानें सच्चाई
वक्फ मुद्दे पर JDU में उथल-पुथल जारी! CM नीतीश कुमार के रुख से नाराज अबतक 5 नेताओं ने दिया इस्तीफा
टेढ़े और नसों का ढीलापन दूर कर लिंग को 10 दिन में पावरफुल बना देगा ये प्राकृतिक उपाय, शोध में भी हो चुका है प्रमाणित ⁃⁃
Physical relations: 100 वियाग्रा के बराबर हैं इस जड़ी बूटी की पावर, रात में पार्टनर जोड़ने लगेगी हाथ, जान ले लेने का सही तरीका