जिम्नी की हालत खराब
अब आपको एक-एक करके मारुति सुजुकी की इन दोनों कारों की हालिया महीनों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताएं तो जिम्नी की पिछले महीने, यानी अप्रैल 2025 में कुल 431 यूनिट बिकी। अब बीते 6 महीनों की सेल्स रिपोर्ट तो बीते साल नवंबर में जिम्नी की 988 यूनिट बिकी। इसके बाद दिसंबर 2025 में 1100 यूनिट बिकी। इस साल जनवरी में मारुति जिम्नी की महज 163 यूनिट बिकी। वहीं, फरवरी में 385 यूनिट और मार्च 2025 में 261 यूनिट बिकी। जिम्नी की बिक्री में महीने-दर-महीने काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
Invicto का हाल बेहाल
मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो की बिक्री के आंकड़े देखें तो बीते अप्रैल महीने में कंपनी की सबसे महंगी कार को महज 201 ग्राहक मिले। वहीं, बीते 6 महीने के आंकड़े देखें तो इनविक्टो को बीते नवंबर 2024 में 434 ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, दिसंबर में इसकी 825 यूनिट बिकी और यह अच्छी संख्या है। इसके बाद जनवरी 2025 में इनविक्टो को 556 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद फरवरी में 380 यूनिट और मार्च में294 यूनिट बिकी। इन सबके बीच बीता अप्रैल महीना इनविक्टो के लिए सबसे खराब बीता और इसकी महज 201 यूनिट बिकी।
जरा कीमतें भी देख लें

कीमतों की बात करें तो मारुति सुजुकी जिम्नी की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 12.76 लाख रुपये से शुरू होकर 14.96 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार इनविक्टो की एक्स शोरूम प्राइस 25.51 लाख रुपये से लेकर 29.22 लाख रुपये तक है।
You may also like
एफटीए से ब्रिटेन को भारत का परिधान और कपड़ा निर्यात अगले छह वर्षों में दोगुना हो सकता है: रिपोर्ट
Asia Cup 2025: टीम इंडिया नहीं खेलेगी एशिया कप! मेजबानी के लिए भी किया मना, पाकिस्तान को लगेगा बड़ा...
VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! KL Rahul ने रिक्रिएट किया है Virat Kohli का World Cup वाला आइकॉनिक सिक्स
PPF: इस फॉमूले से आप बन जाएंगे करोड़पति, कर दें निवेश
राष्ट्रपति मुर्मु ने पूर्व राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी को याद किया