Next Story
Newszop

इस जापानी कंपनी ने पिछले महीने भारत में बेचीं 25 हजार कारें, लेकिन इस लग्जरी SUV को एक भी ग्राहक नहीं मिले

Send Push
Toyota India Cars Sale In April 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया बीते अप्रैल महीने में 5वीं सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रहीं और करीब 25 हजार ग्राहकों ने टोयोटा की कारें खरीदीं। टोयोटा इनोवा सीरीज की इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बिक्री हुई। इसके बाद अर्बन क्रूजर हाइराइडर, ग्लैंजा, फॉर्च्यूनर, रूमियन, अर्बन क्रूजर टाइजर, हाइलक्स, कैम्री, वेलफायर और लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां रहीं।

बीते अप्रैल में टोयोटा की इनोवा सीरीज, हाइराइडर, फॉर्च्यूनर, रूमियन, हाइकल्स और कैम्री के साथ ही वेलफायर जैसी अलग-अलग सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री में सालाना तौर पर ग्रोथ देखी गई, वहीं ग्लैंजा की सेल में गिरावट देखी गई। कंपनी ने अप्रैल 2024 के मुकाबले इस साल अप्रैल में 24,833 कारें बेचीं, जो कि सालाना तौर पर 33 फीसदी ज्यादा है। आइए, अब आपको पिछले महीने की टोयोटा मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. टोयोटा इनोवा image

पिछले महीने टोयोटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार इनोवा सीरीज रही। इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की संयुक्त रूप से 7,699 यूनिट बिकी, जो कि 8 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दिखाती है।


2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर image

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बीते अप्रैल में 4642 यूनिट बिकी और यह संख्या सालाना रूप से 43 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


3. टोयोटा ग्लैंजा image

टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा की बीते अप्रैल में 4132 यूनिट बिकी और यह संख्या अप्रैल 2024 की 4380 यूनिट के मुकाबले 6 फीसदी कम है।


4. टोयोटा फॉर्च्यूनर image

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की पावरफुल फुलसाइज एसयूवी फॉर्च्यूनर की बीते अप्रैल में 2,904 यूनिट बिकी है और यह सालाना रूप से 25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


5. टोयोटा रूमियन image

टोयोटा की पॉपुलर एमपीवी रूमियन की बीते अप्रैल में 2,462 यूनिट बिकी है और यह संख्या सालाना तौर पर 107 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


6. टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर image

टोयोटा की पॉपुलर क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टाइजर की बीते अप्रैल में 2,421 यूनिट बिकी। इस धांसू कार को लोग धीरे-धीरे पसंद कर रहे हैं।


7. टोयोटा हाइलक्स image

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक हाइलक्स की बीते अप्रैल में 345 यूनिट बिकी है और यह सालाना तौर पर 31 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


8. टोयोटा कैम्री image

टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री को पिछले महीने 208 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना तौर पर 16 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


9. टोयोटा वेलफायर image

टोयोटा की लग्जरी एमपीवी वेलफायर को बीते अप्रैल में 20 ग्राहकों ने खरीदा और यह संख्या एक साल पहले अप्रैल के मुकाबले 300 फीसदी ज्यादा है।


10.टोयोटा लैंड क्रूजर 300 image

टोयोटा की लग्जरी एसयूवी एलसी 300 को बीते महीने एक भी ग्राहक नहीं मिले।

Loving Newspoint? Download the app now