Next Story
Newszop

Creta और क्रेटा ईवी की गद्दी हिलाने आ रही हैं ये 5 नई मिडसाइज एसयूवी, मिलकर करेंगे चौतरफा वॉर

Send Push
Hyundai Creta And Creta EV Upcoming Rivals: हुंडई क्रेटा बीते 2 महीने से देश की नंबर 1 कार है और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में निर्विवादित कार है। क्रेटा को चुनौती देने के लिए काफी सारी कंपनियों ने अपनी कारें लॉन्च कीं, लेकिन क्रेटा की गद्दी को कोई नहीं हिला सकी। ऐसे में अब इस साल मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और रेनो इंडिया जैसी कंपनियां नई-नई मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारियों में है, जिनमें टाटा हैरियर ईवी और मारुति सुजुकी ई-विटारा के साथ ही थर्ड जेनरेशन रेनो डस्टर भी है। आइए, आपको एक-एक करके इन आगामी मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताते हैं।
टाटा हैरियर ईवी image

टाटा मोटर्स अगले महीने, यानी जून 2025 में टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। लंबे समय से हैरियर केत इलेक्ट्रिक मॉडल का लोगों को इंतजार था और अब यह टॉप सेलिंग मिडसाइज एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक मॉडल की बत्ती गुल करने आ रही है। हाल ही में हैरियर ईवी को दुनिया के सामने पेश किया गया था और अब जून में इसकी कीमत का खुलासा होगा। क्रेटा ईवी फीचर लोडेड तो होगी ही, साथ ही इसमें बड़ा बैटरी पैक भी मिलेगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। हैरियर ईवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।


मारुति सुजुकी ई-विटारा image

मारुति सुजुकी अगले 3-4 महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (Maruti Suzuki e-Vitara) लॉन्च करेगी, जिसमें 49 kWh से लेकर 61 kWh तक के बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे और इनकी सिंगल चार्ज रेंज 550 किलोमीटर तक होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने से पहले मारुति सुजुकी देशभर में चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी काम कर रही है। लुक और फीचर्स के मामले में भी मारुति सुजुकी ई-विटारा काफी अच्छी है। ई-विटारा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी से होगा।


टाटा सिएरा image

टाटा मोटर्स इस साल अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा (Tata Sierra) की वापसी करा रही है, जिसमें धांसू लुक और मॉडर्न डिजाइन के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। लंबे समय से ग्राहकों को टाटा की इस एसयूवी का इंतजार था और इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल के साथ ही सिएरा ईवी (Tata Sierra EV) की भी झलक कंपनी दिखा चुकी है। सिएरा में पावरफुल पेट्रोल और डीजल इंजन तो दिखेंगे ही, वहीं सिएरा ईवी में बड़ा बैटरी पैक दिखेगा, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की होगी। टाटा सिएरा को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है और यह एसयूवी टॉप सेलिंग हुंडई क्रेटा से टक्कर लेगी।


मारुति की नई मिडसाइज एसयूवी image

हाल ही में एक खबर आई है कि मारुति सुजुकी इंडिया मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है और ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच एक नई एसयूवी ला सकती है। दरअसलस, मारुति की पूरी योजना हुंडई क्रेटा के टक्कर की एक एसयूवी लाने की है, जो देखने में भी अच्छी हो और फीचर्स के साथ ही सेफ्टी के मामले में भी जिसपर ग्राहकों को विश्वास हो। आने वाले समय में मारुति की इस एसयूवी के बारे में और भी नई जानकारियां सामने आएंगी।


रेनो डस्टर की होगी वापसी image

आपको बता दें कि रेनो इंडिया आने वाले समय में भारतीय बाजार में काफी सारी नई एसयूवी लाने की तैयारियों में है और इसी कोशिश में वह थर्ड जेनरेशन रेनो डस्टर (3rd Generation Renault Duster) भी ला सकती है, जो मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का मुकाबला करेगी। न्यू जेनरेशन डस्टर जहां मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के साथ आएगी, वहीं इसमें अडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।


हुंडई क्रेटा की कीमतें जान लें image

अब आपको अनडिस्प्यूटेड हुंडई क्रेटा की कीमतों के बारे में बताएं तो इस मिडसाइज एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें 11.11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.34 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, क्रेटा के डीजल वेरिएंट्स की कीमतें 12.69 लाख रुपये से शुरू होकर 20.50 लाख रुपये तक जाती है। क्रेटा ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.38 लाख रुपये तक जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now