Next Story
Newszop

10 लाख रुपये से महंगी कार खरीदने वालों को पसंद हैं ये 10 गाड़ियां, अप्रैल में इस SUV ने सबकी बोलती बंद की

Send Push
Top 10 Midsize SUV April 2025 Sales Report: अप्रैल 2025 की मिडसाइज एसयूवी की टॉप 10 लिस्ट आ गई है और इनमें कुछ मॉडल को छोड़ बाकियों की हालत खराब है। जी हां, 4.2 मीटर से लेकर 4.4 मीटर तक की एसयूवी सेगमेंट में पिछले महीने हुंडई क्रेटा की बादशाहत रही। इसके बाद मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा एसयूवी दूसरे स्थान पर रही। किआ सेल्टॉस भी बीते महीने टॉप 3 मिडसाइज एसयूवी की लिस्ट में रही। इसके बाद टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और टाटा कर्व जैसी एसयूवी ने अच्छे-खासे ग्राहकों को आकर्षित किया।

बीते अप्रैल 2025 की टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की लिस्ट में फॉक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट, एमजी जेडएस ईवी, स्कोडा कुशाक और महिंद्रा बीई6 जैसी गाड़ियां भी रहीं। आपको बता दें कि हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और एमजी जेडएस ईवी को छोड़ टॉप 10 की सभी मिडसाइज एसयूवी की बिक्री में सालाना तौर पर गिरावट आई है। वहीं, मासिक रूप से सभी कारों की बिक्री में कमी देखी गई है। एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेएस ईवी की सेल में आंशिक रूप से बढ़ोतरी हुई है। आइए, अब आपको एक-एक करते टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की बीते अप्रैल की सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
हुंडई क्रेटा और क्रेटा ईवी image

हुंडई क्रेटा बीते 2 महीने से देश की नंबर 1 कार रह रही है और इसकी मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में भी बादशाहत है। बीते अप्रैल के नंबर देखें तो पिछले महीने क्रेटा और क्रेटा ईवी की कुल मिलाकर 17016 यूनिट बिकी, जो कि सालाना तौर पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है।


मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा image

मारुति सुजुकी की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा की बीते अप्रैल में 7154 यूनिट बिकी है और यह आंकड़ा अप्रैल 2024 की 7651 यूनिट के मुकाबले 6.50 फीसदी कम है।


किआ सेल्टॉस image

किआ सेल्टॉस बीते अप्रैल में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी रही और इसे 6135 ग्राहक मिले। सेल्ट़स की बिक्री में करीब 9 फीसदी की कमी सालाना तौर पर देखी गई।


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर image

टोयोटा की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर की बीते अप्रैल में 4642 यूनिट बिकी है और यह आंकड़ा सालाना तौर पर करीब 43 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाती है।


टाटा कर्व और कर्व ईवी image

बीते अप्रैल में टाटा मोटर्स की एसयूवी कूपे कर्व और कर्व ईवी की संयुक्त रूप से 3149 यूनिट बिकी है। टाटा कर्व धीरे-धीरे मार्केट पकड़ रही है।


फॉक्सवैगन टाइगुन image

फॉक्सवैगन टाइगुन भी मिडसाइज एसयूवी में ग्राहकों के लिए अच्छे विकल्प के रूप में है, जिसकी बीते अप्रैल में 1155 यूनिट बिकी है। टाइगुन की बिक्री में पिछले महीने सालाना तौर पर 34 फीसदी की कमी देखी गई है।


होंडा एलिवेट image

होंडा कार्स इंडिया की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी एलिवेट की बीते अप्रैल में 935 यूनिट बिकी है और यह संख्या करीब 46 फीसदी की कमी सालाना तौर पर दिखाती है।


एमजी जेडएस ईवी image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की बीते अप्रैल में 864 यूनिट बिकी है और यह संख्या 61 फीसदी की सालाना तेजी दिखाती है।


स्कोडा कुशाक image

स्कोडा कुशाक बीते अप्रैल में 9वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज एसयूवी रही, जिसे 783 ग्राहक मिले और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 32 फीसदी की गिरावट दिखाती है।


महिंद्रा बीई 6 image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6 ने बीते महीने टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी की लिस्ट में जगह बनाई और इसे 550 ग्राहक मिले।

Loving Newspoint? Download the app now