फेस्टिवल सीज़न के बाद भी अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपनी प्रीमियम नेक्सा रेंज की कारों पर नवंबर 2025 के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और स्पेशल डीलर ऑफर शामिल हैं। कंपनी नवंबर में नेक्सा रेंज की कार खरीदने वाले ग्राहकों को कुल ₹2.64 लाख तक लाभ दे रही है। यह उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो किसी कारण से अक्टूबर महीने में कार नहीं खरीद पाए। ऐसे ग्राहक नवंबर महीने में भी डिस्काउंट ऑफर्स पर कार खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट Grand Vitara - मारुति की फेमस कार ग्रैंड विटारा पर पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इसके प्री-अपडेटेड मॉडल पर ₹2.64 लाख तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹80,000 का डीलर डिस्काउंट, ₹1.16 लाख का कैश डिस्काउंट और 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। वहीं, ग्रैंड विटारा के अपडेटेड मॉडल पर ₹1.94 लाख तक का फायदा, 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, ₹40,000 का डीलर डिस्काउंट और ₹60,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Ignis - नवंबर में इग्निस खरीदने वाले ग्राहकों को ₹57,100 का कुल लाभ मिलेगा, जिसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Baleno - बलेनो के प्री प्री-अपडेट मॉडल पर ₹77,100 का कुल फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 का डीलर डिस्काउंट और ₹20,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं, बलेनो के अपडेटेड मॉडल पर ₹47,100 का लाभ दिया जा रहा है। इसमें ₹20,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Ciaz - फेमस सेडान कार सियाज पर ग्राहकों को ₹40,000 का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें ₹10,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Fronx - फ्रॉन्क्स टर्बो प्री-अपडेट मॉडल पर ₹95,000 तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹50,000 कैश डिस्काउंट शामिल है। फ्रॉन्क्स टर्बो अपडेटेड मॉडल पर ₹65,000 तक की बचत हो रही है। फ्रॉन्क्स 1.2L पेट्रोल पर ₹55,000 तक और अपडेटेड मॉडल पर ₹15,000 तक की बचत हो रही है। वहीं, फ्रॉन्क्स सीएनजी पर सबसे कम फायदा मिल रहा है।
XL6 - एक्सएल 6 खरीदने वालों ग्राहकों को ₹35,000 तक की छूट मिल रही है।
Jimny - नवंबर में जिम्नी खरीदने वाले ग्राहकों को ₹75,000 तक का लाभ दिया जा रहा है।
Invicto - मारुति इनविक्टो पर ₹1.40 लाख तक की बचत हो रही है, जिसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट Grand Vitara - मारुति की फेमस कार ग्रैंड विटारा पर पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इसके प्री-अपडेटेड मॉडल पर ₹2.64 लाख तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹80,000 का डीलर डिस्काउंट, ₹1.16 लाख का कैश डिस्काउंट और 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। वहीं, ग्रैंड विटारा के अपडेटेड मॉडल पर ₹1.94 लाख तक का फायदा, 5 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी, ₹40,000 का डीलर डिस्काउंट और ₹60,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Ignis - नवंबर में इग्निस खरीदने वाले ग्राहकों को ₹57,100 का कुल लाभ मिलेगा, जिसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Baleno - बलेनो के प्री प्री-अपडेट मॉडल पर ₹77,100 का कुल फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹30,000 का डीलर डिस्काउंट और ₹20,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है। वहीं, बलेनो के अपडेटेड मॉडल पर ₹47,100 का लाभ दिया जा रहा है। इसमें ₹20,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Ciaz - फेमस सेडान कार सियाज पर ग्राहकों को ₹40,000 का फायदा दिया जा रहा है, जिसमें ₹10,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
Fronx - फ्रॉन्क्स टर्बो प्री-अपडेट मॉडल पर ₹95,000 तक का फायदा मिल रहा है, जिसमें ₹50,000 कैश डिस्काउंट शामिल है। फ्रॉन्क्स टर्बो अपडेटेड मॉडल पर ₹65,000 तक की बचत हो रही है। फ्रॉन्क्स 1.2L पेट्रोल पर ₹55,000 तक और अपडेटेड मॉडल पर ₹15,000 तक की बचत हो रही है। वहीं, फ्रॉन्क्स सीएनजी पर सबसे कम फायदा मिल रहा है।
XL6 - एक्सएल 6 खरीदने वालों ग्राहकों को ₹35,000 तक की छूट मिल रही है।
Jimny - नवंबर में जिम्नी खरीदने वाले ग्राहकों को ₹75,000 तक का लाभ दिया जा रहा है।
Invicto - मारुति इनविक्टो पर ₹1.40 लाख तक की बचत हो रही है, जिसमें ₹25,000 का कैश डिस्काउंट शामिल है।
You may also like

सरकार ने देश के मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ाने के लिए 50 से ज्यादा कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए

Mohan Bhagwat: क्या मुसलमान RSS में शामिल हो सकते हैं? मोहन भागवत ने दिया जवाब, बताया कि संघ में किसे अनुमति नहीं

मात्र 312ˈ रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ﹒

चीनी प्रधानमंत्री ने अलेक्जेंड्रू मुंटेनू को मोल्डोवा का पीएम बनने पर बधाई दी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सऊदी अरब का किया दौरा




