अगली ख़बर
Newszop

नई नौकरी के चक्कर में खाली न हो जाए आपका बैंक अकाउंट, मार्केट में चल रहा नया Job Scam! जानिए कैसे बचें

Send Push
भारत में बेरोजगारी दर में बीते कुछ साल में गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 2017-18 में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत थी, जो 2022-23 में 3.2 प्रतिशत है। हालांकि 25 से 29 साल एज लिमिट वालों की बेरोगजारी में कुछ खास अंतर नहीं है। 2022-23 में 7.8 प्रतिशत युवा बेरोजगार थे और 2023-24 में 7.1% युवा बेरोजगार हैं। इसी बेरोजगारी का फायदा उठाकर ठग पैसे बना रहे हैं।

क्या है नया जॉब स्कैम ?दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया अलग तरह के जॉब स्कैम की काफी चर्चा है। इस नए जॉब स्कैम में युवाओं को नौकरी के नाम पर लुभाया जाता है, अच्छे खासे पैसे ऐंठ लिए जाते हैं और जॉब भी नहीं मिलती। चार-पांच चलने वाले इस जॉब स्कैम में युवाओं को इस तरह फंसाया जाता है कि उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि उनके साथ ठगी हो रही है।

नौकरी देने की आड़ में हो रही ठगीयह एक ईमेल से शुरू होता है। नौकरी तलाश युवाओं की ईमेल आईडी पर सबसे पहले एक ईमेल आता है, जिसमें खुशखबरी दी जाती है कि आप ओपन इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हो गए हैं। मेल में दिया जाने वाला कंपनी की वेबसाइट का लिंक बिल्कुल असली दिखता है। डिटेल्स दी जाती हैं कि हर कोई विश्वास कर ले। इंटरव्यू की डेट, टाइम और वेन्यू दिया जाता है।


इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैबाकायदा, इंटरव्यू भी होता है जहां अच्छे जानकार और एक्सपर्ट दिखने वाले लोग सब्जेक्ट से रिलेटेड महत्वपूर्ण सवाल पूछते हैं। इंटरव्यू के एक-दो दिन बधाई के साथ सेलेक्ट होने की सूचना दी जाती है। आगे की प्रोसेस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं। यहां तक सब ठीक लगता है, आपके सामने ऐसा कुछ भी होता जो शक पैदा करे। लेकिन यह भी स्कैम का ही हिस्सा है। असली कहानी इसके बाद शुरू होती है।


डॉक्यूमेंट्स का गेममांगे गए डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में सारा झोल छिपा है। वैसे तो इसमें सभी नॉर्मल डॉक्यूमेंट्स ही होते हैं जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल-कॉलेज की मार्कशीट, एक्सपीरियंस अगर हो तो आदि। लेकिन एक डॉक्यूमेंट ऐसा होता है जिसे देखकर आपका दिमाग घूम देता है। इसका कुछ भी ऊटपटांग नाम रख दिया जाता है, लेकिन इस तरीके से की आप भी विश्वास कर लेंगे कि हां ऐसा कोई डॉक्यूमेंट होता होगा, जो आपके पास नहीं है।

कैसे ऐंठे जाते हैं पैसेइसके बाद, एचार या कंपनी में बात करके आप बताते हैं कि यह एक डॉक्यूमेंट नहीं है। फिर आपको इसकी अहमियत बताई जाएगी। महसूस कराया जाएगा कि आपके हाथ से कितना अच्छा मौका निकाल गया। तभी इसका दूसरा रास्ता बताया जाएगा, जहां से आप यह डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं। इसमें किसी जानकार सरकारी अधिकारी के बारे में भी बताया जा सकता है, जो आपका काम करवा सकता है। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी-खासी रकम देनी पड़ेगी।

अब युवा सोच में पड़ सकते हैं कि 18-20 लाख का पैकेज चाहिए तो 50-60 हजार देने में क्या हर्ज है, लेकिन असली गेम यहीं हो रहा है। आपके पैसे ट्रांसफर करते ही कंपनी खत्म, नौकरी देने वाले गायब और लोकेशन चेंज हो जाती है। इसलिए इस तरह के जालसाजों से सावधान रहे हैं। अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखें।

नई नौकरी के नाम पर ठगी से कैसे बचें
  • इमेल को ध्यान से पढ़ें। इसमें कोई टाइपो, ग्रामर मिस्टेक या कुछ भी संदिग्ध दिखे तो उस पर क्लिक न करें। यह फिशिंग मेल भी हो सकता है, जो आपका अकाउंट खाली कर सकता है।
  • सबसे पहले कंपनी का डोमेन चेक करें जैसे companyname.com होना चाहिए। क्योंकि असली कंपनियां आधिकारिक डोमेन का इस्तेमाल करती है-जैसे tcs.com, infosys.com आदि।
  • रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग या ट्रेनिंग फीस मांगी जाए तो उलटे पैर भाग जाएं। क्योंकि कोई भी कंपनी नौकरी देने के नाम पर पैसे नहीं मांगती।
  • बहुत आसानी से लगने वाली नौकरी से भी सावधान रहें। अक्सर बिना इंटरव्यू हाई सैलरी की बात कहकर जॉब स्कैमर्स युवाओं को फंसाते हैं।
  • बिना वेरिफाई किए कोई फाइल ओपन न करें। यह मालवेयर या ट्रोजन हो सकता है।
  • HR का नाम, ईमेल और पद लिंक्डइन या कंपनी की वेबसाइट पर क्रोस चेक करने की आदत डालें।
  • इंटरव्यू के वक्त मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स लिस्ट पर ध्यान दें। केवल बेसिक डॉक्यूमेंट्स जैसे रिज्यूमे, आईडी प्रूफ और मार्कशीट दे सकते हैं। पैन या आधार कार्ड ऑफर कन्फर्म होने के बाद शेयर कर सकते हैं, वो भी पूरी तरह जांचने के बाद।
  • वर्ड फाइल या बिना सिग्नेचर वाला ऑफर लेटर स्कैम हो सकता है। इसे जरूरी चेक करें।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें