US Job Market Situation: अमेरिका एक ऐसा देश है, जहां भारत से हर साल हजारों स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के लिए पहुंचते हैं। कंधे पर बैग, आंखों में उम्मीदें और मन में 'अमेरिकन ड्रीम' का सपना लिए हजारों भारतीय अमेरिका जाते हैं। हालांकि, अमेरिका पहुंचने पर छात्रों को मालूम चलता है कि यहां तो वैसा कुछ भी नहीं है, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। भले ही लाखों रुपये खर्च कर टॉप यूनिवर्सिटी से डिग्री मिल जा रही है, लेकिन जॉब तो कहीं है ही नहीं। हजारों भारतीयों ने यूएस में ऐले हालात देखे हैं।
Video
ऐसा ही कुछ एक भारतीय छात्र के साथ हुआ, जिसे अमेरिका में पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिली और फिर वह भारत लौट आया। उसने बताया कि उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसके लिए एक वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया। छात्र ने 2000 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई किया, लेकिन उसे सिर्फ 2-3 इंटरव्यू ही मिल पाए। उसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। फिलहाल वह भारत आ चुका है और यहां पर ही नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रहा है। उसने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।
फरवरी तक STEM OPT वैलिड, फिर भी नहीं मिली जॉब: छात्र
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में भारतीय छात्र ने बताया कि उसका STEM OPT फरवरी तक वैलिड है, लेकिन फिर भी वह भारत लौट आया है। उसने 'भारत लौट आया हूं- जॉब पाने में असफल रहा' नाम से रेडिट पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने कहा, ' बोस्टन से बेंगलुरु का वन वे टिकट बुक किया और फिर मैं भारत लौट आया। हालांकि, मैं अभी भी अमेरिकी कंपनियों में अप्लाई कर रहा हूं, लेकिन अब ज्यादातर उन कंपनियों में भी आवेदन पर जोर दे रहा हूं, जो यहां की हैं।'
अमेजन में इंटर्नशिप, फिर भी जॉब के पड़े लाले
भारतीय छात्र ने बताया कि वह मास्टर्स करने अमेरिका गया था। उसने अमेजन में इंटर्नशिप भी मिल गई, लेकिन इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल पाई। उसने बताया, 'मैं अमेरिका में इंफोर्मेशन सिस्टम में मास्टर डिग्री हासिल करने गया और मैंने अमेजन (सिएटल) में SDET इंजीनियर के तौर पर 8 महीने लंबी इंटर्नशिप भी की। लेकिन जब से मैं ग्रेजुएट (दिसंबर 2024) हुआ और 2000 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई करने के बाद भी, मुझे सिर्फ 2-3 इंटरव्यू के लिए ही बुलाया गया। इसमें भी जॉब नहीं मिली।'
एक वक्त का खाना जुटाना हुआ मुश्किल
अपना दुख शेयर करते हुए भारतीय ने बताया, 'हालात तब ज्यादा बिगड़ गए, जब एक वक्त का खाना जुटाना भी मेरे लिए मुश्किल हो गया। मैंने अमेजन से जो भी पैसा कमाया, वह मेरी ट्यूशन फीस भरने में चला गया, इसलिए मेरे पास सेविंग बहुत कम या बिल्कुल नहीं है।' उसने आगे कहा, 'फिलहाल मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहा हूं, लेकिन मुझे एक असफल इंसान की तरह महसूस होता है, जो फंस चुका है। मेरे ज्यादातर दोस्त भी शहर छोड़ चुके हैं या अमेरिका, कनाडा में रह रहे हैं।' उसने आगे बताया, 'मेरे दोस्तों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं। अभी हालात ऐसे हैं कि यहां के HR भी मेरे रिज्यूमे को सीधे खारिज कर दे रहे हैं।'
Video
ऐसा ही कुछ एक भारतीय छात्र के साथ हुआ, जिसे अमेरिका में पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं मिली और फिर वह भारत लौट आया। उसने बताया कि उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसके लिए एक वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया। छात्र ने 2000 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई किया, लेकिन उसे सिर्फ 2-3 इंटरव्यू ही मिल पाए। उसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। फिलहाल वह भारत आ चुका है और यहां पर ही नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रहा है। उसने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया है।
फरवरी तक STEM OPT वैलिड, फिर भी नहीं मिली जॉब: छात्र
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट में भारतीय छात्र ने बताया कि उसका STEM OPT फरवरी तक वैलिड है, लेकिन फिर भी वह भारत लौट आया है। उसने 'भारत लौट आया हूं- जॉब पाने में असफल रहा' नाम से रेडिट पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने कहा, ' बोस्टन से बेंगलुरु का वन वे टिकट बुक किया और फिर मैं भारत लौट आया। हालांकि, मैं अभी भी अमेरिकी कंपनियों में अप्लाई कर रहा हूं, लेकिन अब ज्यादातर उन कंपनियों में भी आवेदन पर जोर दे रहा हूं, जो यहां की हैं।'
अमेजन में इंटर्नशिप, फिर भी जॉब के पड़े लाले
भारतीय छात्र ने बताया कि वह मास्टर्स करने अमेरिका गया था। उसने अमेजन में इंटर्नशिप भी मिल गई, लेकिन इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिल पाई। उसने बताया, 'मैं अमेरिका में इंफोर्मेशन सिस्टम में मास्टर डिग्री हासिल करने गया और मैंने अमेजन (सिएटल) में SDET इंजीनियर के तौर पर 8 महीने लंबी इंटर्नशिप भी की। लेकिन जब से मैं ग्रेजुएट (दिसंबर 2024) हुआ और 2000 से ज्यादा कंपनियों में अप्लाई करने के बाद भी, मुझे सिर्फ 2-3 इंटरव्यू के लिए ही बुलाया गया। इसमें भी जॉब नहीं मिली।'
एक वक्त का खाना जुटाना हुआ मुश्किल
अपना दुख शेयर करते हुए भारतीय ने बताया, 'हालात तब ज्यादा बिगड़ गए, जब एक वक्त का खाना जुटाना भी मेरे लिए मुश्किल हो गया। मैंने अमेजन से जो भी पैसा कमाया, वह मेरी ट्यूशन फीस भरने में चला गया, इसलिए मेरे पास सेविंग बहुत कम या बिल्कुल नहीं है।' उसने आगे कहा, 'फिलहाल मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहा हूं, लेकिन मुझे एक असफल इंसान की तरह महसूस होता है, जो फंस चुका है। मेरे ज्यादातर दोस्त भी शहर छोड़ चुके हैं या अमेरिका, कनाडा में रह रहे हैं।' उसने आगे बताया, 'मेरे दोस्तों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं। अभी हालात ऐसे हैं कि यहां के HR भी मेरे रिज्यूमे को सीधे खारिज कर दे रहे हैं।'
You may also like

संभल में रेड मारने 60 गाड़ियों से पहुंचे अफसर: कई घंटे चली जांच, 3 शहरों में गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स पर छापा

मध्य प्रदेश में किसान हत्याकांड: 9 और आरोपी गिरफ्तार, 4 अभी भी फरार

क्या है फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे'? जानें इसकी खासियतें!

पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी का राजनीतिक दिवालियापन: रेखा गुप्ता

AUS vs IND 2025: 'किसी को भी उनसे प्रश्न करने की कोई आवश्यकता नहीं' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया शुभमन गिल का समर्थन




