आईआईटी में एडमिशन के लिए रविवार को हुए जेईई एडवांस्ड 2025 में मैथ्स का सेक्शन सबसे टफ रहा है। एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स दोनों का मानना रहा कि मैथ्स में इस बार बहुत ज्यादा कैलकुलेशन पर बेस्ड क्वेश्चन पूछे गए। इस बार आईआईटी जेईई एडवांस्ड में 1.90 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें करीब 1.87 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी। इनमें 1,43,810 छात्र और 43,413 छात्राएं थीं। वहीं, इस बार बीटेक कोर्सेज की सीटों में भी इजाफा हुआ है। JEE Advanced Paper 2025 Review: कैसा रहा पेपरविशेषज्ञों का कहना है कि आईआईटी में अब छात्राओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने इस वर्ष महिला कैंडिडेट्स के लिए सकारात्मक रुझान की बात कही है। उन्होंने कहा कि '2025 में IIT में लड़कियों के ज्यादा दाखिले की संभावना बढ़ गई है। इसका कारण है सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और IIT में फीमेल सुपरन्यूमेरी सीटों की योजना आने के बाद से लड़कियों के एडमिशन लेने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।'परीक्षा के विश्लेषण को लेकर नितिन विजय का कहना है कि 'इस बार का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का रहा। छात्रों के फीडबैक के अनुसार गणित का सेक्शन सबसे कठिन रहा, जिसमें लंबे और पेचीदा सवाल पूछे गए, जिनको करने में काफी समय लगा। फिजिक्स को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया, जहां कॉन्सेप्ट आधारित और लंबे सवाल ज्यादा थे। केमिस्ट्री में क्वेश्चन सामान्य रहे। पेपर-1 की तुलना में पेपर-2 को अधिक कठिन माना गया, जिसमें आठ न्यूमेरिकल वैल्यू टाइप प्रश्न शामिल थे।' IIT Seats B.Tech: आईआईटी में बीटेक की सीटें 2025इस वर्ष कुल 1364 नई B.Tech सीटें जोड़ी गई हैं, जिससे 23 IITs में कुल सीटें 18500 से अधिक हो गई हैं। पिछले तीन वर्षों में JEE एडवांस्ड में लड़कियों की भागीदारी औसतन 22 प्रतिशत रही है। जबकि लड़कों की भागीदारी लगभग 78 प्रतिशत तक है। महिला सुपरन्यूमेरेरी कोटा सामान्य महिला श्रेणी के अतिरिक्त होता है, जो लड़कियों को देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए और अधिक अवसर देता है। जेईई एडवांस्ड 2025: इन टॉपिक्स से ज्यादा सवाल
- मैथ्स में कैलकुलस, अल्जेब्रा, को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर और थ्री डायमेंशनल ज्योमेट्री से ज्यादा सवाल पूछे गए।
- फिजिक्स में मैकेनिक्स, रोटेशनल मोशन, लॉ ऑफ मोशन, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म, मॉडर्न फीजिक्स, ऑप्टिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी और थर्मोडायनेमिक्स प्रमुख विषय रहे।
- केमिस्ट्री में केमिकल काइनेटिक्स, कोऑर्डिनेट कंपाउंड, ऑर्गेनिक रिएक्शन सिस्टम और बायोमोलेक्यूल्स से प्रश्नों की प्रमुखता रही।
You may also like
Jio ने लॉन्च किया भारत का पहला Android टैग, खोई हुई वस्तुओं को ढूंढने में मददगार
58 लाख की सैलरी के बावजूद अकेलापन महसूस कर रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर
OnePlus 11R: प्रीमियम स्मार्टफोन बजट में
हीरो स्प्लेंडर प्लस स्पोर्ट्स एडिशन: एक बेहतरीन बाइक का परिचय
पोरबंदर में कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर दुर्घटना, तीन की मौत