Next Story
Newszop

रहने के लिए मिलेगा पैसा, फीस भी होगी माफ...जानिए कैसे फ्री में कर सकते हैं यूरोप में पढ़ाई

Send Push
Erasmus Mundus Scholarship: भारतीय छात्रों के बीच विदेश में हायर एजुकेशन हासिल करने की होड़ मची हुई है। हर साल लाखों छात्र विदेश का रुख कर रहे हैं। कोई अमेरिका पढ़ने जा रहा है, तो कोई ऑस्ट्रेलिया-कनाडा और ब्रिटेन। बहुत से छात्र यूरोप में भी पढ़ने जा रहे हैं। आमतौर पर विदेश में पढ़ने का सपना उन्हें छात्रों का पूरा हो पाता है, जिनके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस है, क्योंकि विदेशी यूनिवर्सिटीज में ट्यूशन फीस लाखों रुपये में होती है। ऊपर से रहने-खाने का खर्च भी काफी ज्यादा होता है।हालांकि, अच्छी बात ये है कि बहुत सी यूनिवर्सिटीज और संस्थान छात्रों को अपने यहां पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप देते हैं। यूरोप में पढ़ने के लिए भी स्कॉलरशिप मिलती है, जिसका फायदा उठाकर भारतीय यहां से डिग्री हासिल कर सकते हैं। यूरोप में पढ़ने के लिए सबसे पॉपुलर स्कॉलरशिप 'इरास्मस मुंडस' है, जिसके जरिए छात्रों की ना सिर्फ ट्यूशन फीस कवर होती है, बल्कि उनके रहने-खाने का खर्च भी पूरा होता है। साथ ही साथ उन्हें हर महीने स्टाइपेंड भी मिलता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। क्या है इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप?इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप यूरोप में पढ़ने के लिए मिलती है, जिसकी फंडिंग यूरोपियन यूनियन करता है। ये स्कॉलरशिप मास्टर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाती है। इसके जरिए यूरोप की आठ सबसे बेहतरीन यूनिवर्सिटीज विकासशील देशों के टॉप छात्रों को अपने यहां पढ़ने का मौका देती हैं। सालाना लगभग 100 स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है। इस स्कॉलरशिप को पाने वाले छात्रों को यूरोप के कम से कम दो देशों में रहने और दुनिया की तीन यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का मौका मिलता है। स्कॉलरशिप में क्या-क्या कवर होता है?इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप विदेशी छात्रों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है, क्योंकि इससे उनकी मास्टर्स की पढ़ाई का पूरा खर्चा कवर हो जाता है। स्कॉलरशिप के जरिए ट्यूशन फीस, वीजा फीस और ट्रैवल अलाउंस कवर हो जाता है। साथ ही स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों को रहने के लिए ट्रैवल अलाउंस, रहने-खाने के लिए स्टाइपेंड और हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज भी मिलता है। ट्रैवल और रहने के खर्च का भुगतान दो किश्तों में किया जाता है। रहने के लिए स्टाइपेंड हर महीने स्टूडेंट के खाते में जमा होता है। किन शर्तों पर मिलती है स्कॉलरशिप?
  • अगर आप यूरोप में इरास्मस मुंडस स्कॉलरशिप के जरिए जाकर पढ़ना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित हैं:
  • आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स डिग्री या इसके बराबर की योग्यता होनी चाहिए।
  • अगर आपने अभी तक अपनी बैचलर्स डिग्री पूरी नहीं की है, तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आपकी मास्टर्स की पढ़ाई शुरू होने से पहले आपकी डिग्री पूरी होनी चाहिए और आपको समय सीमा तक अपना डिग्री सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा।
  • आप एक योग्य देश (यानी वो देश, जिसके छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा सकती है) के निवासी होने चाहिए।
  • आपको पहले स्कॉलरशिप नहीं मिली हो। पहले से ही स्कॉलरशिप का फायदा उठा चुके छात्रों को ये दोबारा नहीं मिलती है।
  • आपके पास TOEFL या IELTS सर्टिफिकेट के जरिये अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • आपने पिछले 5 सालों में प्रोग्राम या पार्टनर देशों में से किसी एक में 12 महीने से ज्यादा पढ़ाई नहीं की होनी चाहिए। अगर आपने की है, तो आपको प्रोग्राम देशों में से एक के आवेदक के तौर पर स्कॉलरशिप के लिए माना जाएगा।
  • आपको समय सीमा के अंदर अपना आवेदन जमा करना होगा।
यहां इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करने के अलावा स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की एडमिशन शर्तों को भी पूरा करना होगा। इसके बाद ही उन्हें स्कॉलरशिप मिल पाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now