Next Story
Newszop

Fact Check: लोकसभा में वक्फ बिल पास होने पर रो पड़े असदुद्दीन ओवैसी, पड़ताल में Video निकला पुराना

Send Push
नई दिल्ली: वक्फ बिल लोकसभा के साथ ही राज्यसभा में भी पास हो गया है। इसी बीच बिल का विरोध कर रहे AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी संसद में आंखें पोछते हुए दिख रहे हैं। उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया लोकसभा में वक्फ बिल पास होने पर ओवैसी रो पड़े। हालांकि जब सजग की टीम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि वायरल वीडियो पुराना है। क्या है यूजर्स का दावा?एक्स पर @Incognito_qfs नाम के यूजर ने ओवैसी की वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'असदुद्दीन ओवैसी यह महसूस करने के बाद रो पड़े कि वे वक्फ बोर्ड का उपयोग करके अधिक संपत्ति एकत्र नहीं कर पाएंगे।'वहीं @mahisayss__ नाम के यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ओवैसी साहब को रोता देख आंखे भर आई पूरे सदन में यही तन्हा है रोने वाला। क्या है वायरल वीडियो और दावे की सच्चाई?सजग की टीम ने जब वायरल हो रहे वीडियो को गूगल पर रिवर्स इमेज के जरिए चेक किया तो AIMIM के इंस्टाग्राम पेज पर पिछले साल पोस्ट का मिला। इस पोस्ट में अवैसी ने वही कपड़े पहने थे,जो वो वायरल वीडियो में पहने दिख रहे हैं। उसके बाद हमारी टीम ने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2024 को अपलोड किए हुए वीडियो देखे। कुछ वीडियो देखने के बाद हमें एक 8 मिनट की क्लिप मिली। जिसमें पप्पू यादव बोलते दिख रहे हैं और पीछे ओवैसी बैठे हुए दिख रहे हैं। इसी बीच जब वीडियो 4 मिनट 34 सेकंड पर पहुंचती है तो वायरल वीडियो वाला हिस्सा नजर आता है। ओवैसी अपना चश्मा उतारते हैं और आंखों को रगड़ते हैं। इस वीडियो को देखकर साफ हो गया कि ओवैसी रो नहीं रहे थे बस आंखों को साफ कर रहे थे। निष्कर्ष: लोकसभा में वक्फ बिल पास होने पर असदुद्दीन ओवैसी के रोने का दावा झूठा है। वायरल वीडियो पिछले साल अगस्त के महीने का है। जिसे वक्फ बोर्ड बिल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
Loving Newspoint? Download the app now