तस्करी के लिए स्मगलर अलग-अलग तरकीबें आजमाते हैं। फिल्मों में भी स्मगलिंग के अनोखे तरीके देखने को मिलते हैं। अल्लु अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' में हमने देखा कि वह ट्रक में एक खुफिया जगह बनाकर चंदन की तस्करी करता है, जिसे पुलिस पकड़ नहीं पाती। हालांकि, पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन होता है... भले ही स्मगलर कितना ही शातिर क्यों न हो।
सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक पुलिसकर्मी ने द्वारा पोस्ट किया गया है। मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डोडा चूरा की तस्करी के लिए डंपर ट्रक में एक खुफिया जगह बनाई गई थी, जिसमें डोडा चूरा से भरी कई बोरियां छिपाकर रखी गई थीं।
तस्करी के लिए लगाया 'पुष्पा' वाला दिमागयह वीडियो पुलिसकर्मी धर्मवीर (@cop_dharmveer) ने X पर 22 मई को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'पुष्पा' फिल्म वाली स्टाइल चित्तौड़गढ़ में डोडा चुरा के तस्करों ने खूब दिमाग लगाया पर बच न सके। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा - किसी ने तो गद्दारी की है वरना पुलिस को कैसे पता चला है। दूसरे ने भी यही बात लिखी की बिना मुकबरी के कोई नहीं पकड़ सकता। हालांकि, कुछ यूजर्स ने पुलिस के काम की सराहना की है। वैसे इस मामले पर आप क्या कहेंगे? कमेंट में बताइए।
क्या होता है डोडा चूरा?
सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक पुलिसकर्मी ने द्वारा पोस्ट किया गया है। मामला राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डोडा चूरा की तस्करी के लिए डंपर ट्रक में एक खुफिया जगह बनाई गई थी, जिसमें डोडा चूरा से भरी कई बोरियां छिपाकर रखी गई थीं।
तस्करी के लिए लगाया 'पुष्पा' वाला दिमागयह वीडियो पुलिसकर्मी धर्मवीर (@cop_dharmveer) ने X पर 22 मई को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'पुष्पा' फिल्म वाली स्टाइल चित्तौड़गढ़ में डोडा चुरा के तस्करों ने खूब दिमाग लगाया पर बच न सके। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा - किसी ने तो गद्दारी की है वरना पुलिस को कैसे पता चला है। दूसरे ने भी यही बात लिखी की बिना मुकबरी के कोई नहीं पकड़ सकता। हालांकि, कुछ यूजर्स ने पुलिस के काम की सराहना की है। वैसे इस मामले पर आप क्या कहेंगे? कमेंट में बताइए।
क्या होता है डोडा चूरा?
अफीम फसल के डोडो पर चीरा लगाकर उसमें से पहले अफीम और फिर पोस्त दाना (खसखस) निकाल लिए जाने के बाद बचे सूखे भाग को डोडा चूरा कहते हैं। इसमें बेहद कम मात्रा में मॉर्फीन होता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यवाई को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने चित्तौड़गढ़ जिले में कोटा फोरलेन पर घोसुंडी के पास अंजाम दिया। इस दौरान एक डंपर में बने गुप्त चैंबर से छह क्विंटल से अधिक डोडा चूरा बरामद किया गया। फिलहाल, विभाग ने डंपर और बरामद मादक पदार्थ जब्त कर लिए हैं और फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
Ollie Pope: इंग्लैड के बल्लेबाज ओली पोप के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, अब तक नहीं कर सका हैं कोई भी खिलाड़ी
नौतपा के 9 दिन क्यों बरसती है आग? जानिए गर्मी न होने पर क्या होगा नुकसान
जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी गोलाबारी के पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को लेकर कहा- बदलना होगा तरीक़ा
PM Modi NITI Aayog 10th Meeting : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सभी मुख्यमंत्रियों से होगा संवाद