नई दिल्ली: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की है। आज यानी 25 अगस्त से किराए में बढ़ोतरी लागू हो रही है। डीएमआरसी ने सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये के बीच है। किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है।
इससे पहले 2017 में किया था संशोधनडीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह संशोधन नाममात्र का होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि होगी। इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।
इन्हें मिलती रहेगी 10 फीसदी छूटकिराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्कबता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के नाते, दिल्ली मेट्रो को दिल्लीवासियों की जीवन रेखा माना जाता है। 394 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो (DMRC) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है।
इससे पहले 2017 में किया था संशोधनडीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह संशोधन नाममात्र का होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि होगी। इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।
This is to confirm that Delhi Metro fares will be revised with effect from tomorrow, i.e., 25th August 2025. The revision will be nominal, with fares increasing by ₹1 to ₹4. The fares on the Airport Line will increase by up to ₹5.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 24, 2025
इन्हें मिलती रहेगी 10 फीसदी छूटकिराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्कबता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के नाते, दिल्ली मेट्रो को दिल्लीवासियों की जीवन रेखा माना जाता है। 394 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो (DMRC) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है।
You may also like
हज़ारों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के सैन्य प्रेम को उकेरा कैनवास पर
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर का किया निरीक्षण
झाबुआ: ग्राम करवड़ में अवैध रूप से खनिज परिवहन करते हुए वाहन पकड़ाया
सौगात: एफएम102.5 मेगाहट्र्ज़ पर गूंजेगा: यह आकाशवाणी का उज्जैन केन्द्र है….!
उज्जैन जिले में वर्षा के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता