Next Story
Newszop

Delhi Metro Fare Hike: दिल्ली मेट्रो का बढ़ गया किराया, 8 साल बाद बदलाव, जानें अब किस रूट पर कितना लगेगा फेयर

Send Push
नई दिल्ली: मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पूरे 8 साल बाद मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की है। आज यानी 25 अगस्त से किराए में बढ़ोतरी लागू हो रही है। डीएमआरसी ने सभी मेट्रो लाइनों पर किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़ोतरी 1 रुपये से 5 रुपये के बीच है। किराए में बदलाव के बाद दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया अब 11 रुपये है, जबकि अधिकतम 64 रुपये निर्धारित किया गया है।



इससे पहले 2017 में किया था संशोधनडीएमआरसी ने बताया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह संशोधन नाममात्र का होगा, जिसमें किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट लाइन पर किराए में 5 रुपये तक की वृद्धि होगी। इससे पहले डीएमआरसी ने चौथी किराया निर्धारण समिति (FFC) की सिफारिशों के आधार पर 2017 में आखिरी बार अपने किराए में संशोधन किया था। 24 अगस्त तक न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये था।





इन्हें मिलती रहेगी 10 फीसदी छूटकिराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।



image

देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्कबता दें कि देश का सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क होने के नाते, दिल्ली मेट्रो को दिल्लीवासियों की जीवन रेखा माना जाता है। 394 किलोमीटर की कुल लंबाई के साथ, दिल्ली मेट्रो (DMRC) 12 कॉरिडोर (नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन और रैपिड मेट्रो गुरुग्राम सहित) पर 289 स्टेशनों को कवर करती है।
Loving Newspoint? Download the app now