जावेद अहमद, जौनपुर: यूपी के जौनपुर दर्दनाक मामला सामने आया है। मंगलवार की रात मंगेतर से फोन पर बात करते एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर छात्रा ने फोन रिसीव नहीं किया तो पति ने उसकी सहेली को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ कर फंदे से लटकता शव नीचे उतारा गया।मामला सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित लक्ष्मी बाई गर्ल्स हॉस्टल का है। जलालपुर कोतवालपुर निवासी शिवांगी मिश्रा (23) एमएससी बायोटेक्नोलॉजी अंतिम वर्ष की छात्रा थी। उसकी शादी इसी साल नवम्बर में होने वाली थी। देर रात कमरे के बाहर वह मोबाइल पर अपने मंगेतर से बात कर रही थी। अचानक कॉल कट करके वो अपने रूम में चली गई। मंगेतर ने उसे लगातार फोन करता रहा, लेकिन शिवांगी की तरफ से कोई उत्तर नहीं मिला। काफी देर पीटा दरवाज़ामंगेतर ने फ़ोन पर जैसे ही सहेली को जानकारी दी वो रूम की तरफ दौड़ी। वहां उसे दरवाज़ा बंद मिला। काफी देर तक उसने शिवांगी को आवाज़ लगाई, दरवाज़ा पीटती रही लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं आया। फंदे से लटका मिला शवकाफी कोशिशों के बाद जब दरवाज़ा नहीं खुला तो वार्डन को इसकी जानकारी दी गई। वार्डन और छात्राओं ने दरवाज़ा तोड़ा लेकिन, सामने का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। शिवांगी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी मिली। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर पर छाया मातमएसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि छात्रा के आत्महत्या की खबर मिली है। उसने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। बता दें, शिवांगी सात भाइयों में वह इकलौती बहन थी। पढ़ाई करने के लिए परिवार ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय में उसका एडमिशन कराया था। उसकी शादी तय हो चुकी थी। अब घर में पहले ही मातम छा गया।
You may also like
वक्फ बिल में संशोधन भेदभावपूर्ण और आर्टिकल 25 का उल्लंघन : एमआर शमशाद
क्लासेन को दक्षिण अफ्रीका के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखा गया
छत्तीसगढ़ में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, केंद्रीय मंत्री बोले- मोदी सरकार ने रेलवे के क्षेत्र में लिखी विकास की इबारत
नोएडा : वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार
संस्थानिक लीग : कस्टम और ईएसआईसी ने पेश किया सेमीफाइनल का दावा