पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार को एक महिला ने अपने ही पति की गर्दन पर छुरी चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। रिश्ते को तार-तार करने वाली यह वारदात हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे के महोबा रोड में वैजनाथ अग्रवाल स्कूल के पीछे मोतीनगर मुहाल में हुई। अरविन्द रैकवार (42) पत्नी अनीता (40) और तीन बच्चों के साथ घर में रहता था। सोमवार दोपहर तीनों बच्चे घर से बाहर गए थे, तभी अरविन्द शराब पीकर घर आ धमका। नशे में धुत्त पति को देख अनीता गुस्से तमतमा उठी। दोनों में विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ने घर में रखी छुरी (चाकू) से पति की गर्दन पर चला दी। छुरी के वार से गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे को फोन कर दी जानकारीपति की हत्या करने के बाद अनीता ने अपने बेटे दिनेश को खुद की तबियत खराब होने की जानकारी फोन पर दी। मां की सूचना पर दिनेश घर पहुंचा तो पिता का शव देख उसके होश उड़ गए। मां भी लहूलहान थी। घटना की सूचना पाते ही मुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी और सीओ राठ राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेने के साथ ही अनीता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में स्वीकार किया जुर्ममुस्करा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि अरविन्द मूल रूप से कुंडरा खरेला महोबा का रहने वाला था। यहां मुस्करा कस्बे के मोतीनगर नई बस्ती में दस सालों से रह रहा था। पति और पत्नी में आपसी विवाद हुआ था। पूछताछ में अनीता ने पति की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।
You may also like
Grah Gochar in April: अप्रैल में बन रहे हैं 3 बेहद खतरनाक ग्रह संयोग, इन राशियों के लोग रहें सावधान, वरना जीवन बन जाएगा युद्ध का मैदान
क्या 1 अप्रैल की सुबह पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ या महंगा? पता करें आपके शहर में क्या कीमत उपलब्ध है?
यदि आप 1 अप्रैल को बैंक जा रहे हैं, तो घबराएं नहीं! आरबीआई ने अहमदाबाद समेत इन जगहों को छुट्टी क्यों दी?
अमेरिका अंततः झुक गया! पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सपना….अब मोदी-ट्रंप युग में होगा पूरा
Rajasthan Weather Update: Mercury Fluctuates, Light Rain Expected in 11 Districts on April 3