हापुड़: यूपी के हापुड़ में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती को चाय पर बुलाकर अपमानित करने का मामला तूल पकड़ रहा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस पर नाराजगी जताई है और विधायक को लखनऊ मिलने के लिए बुलाया है। इसके अलावा BDO श्रुति सिंह की पेशी विधानसभा समिति के सामने हो सकती है। आरोप है कि विधायक को चाय के लिए आधे घंटे तक इंतजार कराया गया और बाद में उनके साथ अभद्रता की गई। इस मामले को जातिगत भेदभाव और अंदरूनी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। BJP के लोगों का कहना है कि इस पूरे मामले में BDO तमाशबीन बनी रहीं। विधानसभा अध्यक्ष ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और विधायक से विस्तार से बात की है। विधायक को लखनऊ बुलाया गया है, जहां वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे। ऐसे में BDO को विधानसभा समिति के सामने पेश होना पड़ सकता है। ADO बिशन सक्सेना ने जान से मारने की दी धमकीआरोप है कि जब विधायक ने चाय में देरी का कारण पूछा तो ADO बिशन सक्सेना ने उनके साथ अभद्रता की। ADO ने जान से मारने और भुगत लेने की धमकी भी दी। इस पूरे हंगामे के दौरान BDO श्रुति सिंह चुपचाप खड़ी रहीं और उन्होंने अपने अधीनस्थ को रोकने की कोशिश नहीं क। इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गढ़मुक्तेश्वर के विधायक को दिया गया था पूरा सम्मानबताया गया है कि ब्लॉक के ज्यादातर काम बिशन सक्सेना ही देखते हैं। गढ़मुक्तेश्वर से BJP विधायक हरेंद्र तेवतिया की पत्नी ममता तेवतिया हापुड़ की ब्लॉक प्रमुख हैं। BDO श्रुति सिंह और ADO बिशन सक्सेना का विधायक हरेंद्र तेवतिया और ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया से लगातार संपर्क रहता है। बीते 27 मार्च को सदर विधायक से ठीक पहले गढ़मुक्तेश्वर विधायक का कार्यक्रम था। उन्हें पूरा सम्मान दिया गया और प्रोटोकॉल के तहत नाश्ता कराया गया। उनके तुरंत बाद शहर विधायक विजयपाल आढ़ती पहुंचे और उनके साथ अभद्रता की गई। BDO ने रोकने का प्रयास नहीं किया: प्रत्यक्षदर्शीप्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सवाल चाय का नहीं था। विधायक को चाय के लिए रोका गया और फिर जानबूझकर देरी की गई। विधायक ने सिर्फ चाय में देरी का कारण पूछा था। इसमें ऐसा कुछ नहीं था कि अभद्रता की जाए। ADO लगातार अभद्रता कर रहे थे, गाली दे रहे थे और हमला करने के लिए झपट रहे थे, लेकिन BDO ने उन्हें रोकने की कोशिश तक नहीं की। दलित विधायक की अपमान का मुद्दा ला सकता है तूफानइस घटना के पीछे की राजनीति हापुड़ से लेकर लखनऊ तक चर्चा का विषय बनी हुई है। पार्टी के जिले में एकमात्र दलित विधायक का चाय पर अपमान बड़ा तूफान ला सकता है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश मोहाना ने जिस तरह से नाराजगी जताई है, उससे साफ है कि मामला अभी और आगे बढ़ेगा। विवाद बढ़ने पर ADO का कर दिया गया था ट्रांसफरवहीं, विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा है कि वे जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पांच दिन के समय का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद वे जल्द ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि मामले के तूल पकड़ने के बाद डीएम ने एडीओ बिशन सक्सेना का ट्रांसफर गढ़मुक्तेश्वर कर दिया था। हालांकि विधायक विजयपाल आढ़ती ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
You may also like
Grah Gochar in April: अप्रैल में बन रहे हैं 3 बेहद खतरनाक ग्रह संयोग, इन राशियों के लोग रहें सावधान, वरना जीवन बन जाएगा युद्ध का मैदान
क्या 1 अप्रैल की सुबह पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ या महंगा? पता करें आपके शहर में क्या कीमत उपलब्ध है?
यदि आप 1 अप्रैल को बैंक जा रहे हैं, तो घबराएं नहीं! आरबीआई ने अहमदाबाद समेत इन जगहों को छुट्टी क्यों दी?
अमेरिका अंततः झुक गया! पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सपना….अब मोदी-ट्रंप युग में होगा पूरा
Rajasthan Weather Update: Mercury Fluctuates, Light Rain Expected in 11 Districts on April 3