Next Story
Newszop

राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा गाजियाबाद का पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 108 करोड़ रुपये मंजूर

Send Push
गाजियाबाद: गाज‍ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में शहर का पहला सरकारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस प्रस्ताव को शासन से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद वित्त आयोग ने स्वीकार कर लिया। इस संबंध में सोमवार को लखनऊ में वित्त आयोग की बैठक में इस प्रॉजेक्ट के लिए 108 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। यहां पर लॉन टेनिस, वॉलीबॉल कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, किड्स प्ले एरिया के साथ ही कम्युनिटी लॉन भी बनाए जाएंगे। इससे शहर के बच्चों की प्रतिभा निखरेगी और नैशनल के साथ ही इंटरनैशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होंगे। निगम के अधिकारियों का दावा है कि इन सुविधाओं के लिए फीस भी कम ही रहेगी। इस सेंटर में आसपास के जिलों के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले सकेंगे।निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में शहर का पहला सरकारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने को लेकर वित्त आयोग से 108 करोड़ रुपये की परमिशन मिल चुकी है। अब फंड जारी होते ही निगम इस प्रॉजेक्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगा। जिले में यह पहला प्रॉजेक्ट होगा, जहां पर खेल की इतनी अधिक सुविधाएं एक साथ मिलेंगी। खिलाड़ियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए नियमित रूप से खिलाड़ियों को फीस देनी होगी। इससे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का रखरखाव किया जा सके। कोशिश होगी कि फीस कम हो, जिससे खिलाड़ियों पर बहुत अधिक भार न पड़ सके। इसके लिए निगम की तरफ से शर्त तय की जाएगी। मालूम हो कि राजनगर एक्सटेंशन एरिया में इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम भी प्रस्तावित है। उसका भी अभी काम शुरू नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस प्रॉजेक्ट पर भी काम शुरू हो सकता है। 39236 वर्ग मीटर में होगा निर्माणराजनगर एक्सटेंशन के तहत आने वाले सिहानी और सद्दीकनगर गांव में निगम की 48275 वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी है। इसमें से 39236 वर्ग मीटर जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। इसमें फिटनेस सेंटर, बिलियर्ड्स रूम, किड्स रूम, बैडमिंटन कोर्ट, टेबल टेनिस, कॉम्बेट हॉल, स्क्वैश कोर्ट, शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट, ओलिंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट पिच जैसी खेल सुविधाएं होंगी। इसके अलावा यहां पर 250 कार और 50 बाइक पार्किंग का भी इंतजाम किया जाएगा। होगा मल्टी स्पोर्ट्स हॉलअधिकारियों ने बताया कि इसमें मल्टी कॉम्प्लेक्स हॉल होगा, जिसमें नियमानुसार कोर्ट हॉल होंगे। वीआईपी सीटिंग के लिए 200 लोगों की क्षमता का इंतजाम किया जाएगा। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए बैठने के लिए 100 सीटें होंगी। दो टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम होगा। अधिकारियों ने बताया कि फिटनेस सेंटर और स्पा भी होगा। बिजनेस केंद्र भी बनेगा। 25 डेस्क की क्षमता होगी। योगा रूम के अलावा डॉक्टर क्लीनिक भी यहां पर होगा। बैंक्विट हॉल भी बनेगाइसके अलावा यहां 1033 वर्ग मीटर में बैंक्विट हॉल भी होगा। बैंक्विट कम स्पोट्र्स कन्वेंशन सेंटर 600 की क्षमता का होगा। फाइन डाइन रेस्तरां 200 सीटिंग कैपिसिटी का होगा। 45 सिटिंग कैपिसिटी का लॉन्ज होगा। ग्राउंड फ्लोर पर 40 सीट का ओपन कैफे के अलावा फर्स्ट फ्लोर पर 60 सीट का ओपन कैफे होगा। इससे कमाई की जाएगी। दो हिस्से में होगा एडमिन ब्लॉकयहां पर दो फ्लोर में एडमिन ब्लॉक तैयार किया जाएगा। ग्राउंड फ्लोर में 5 दुकानें होगी। एक कॉमन टॉयलट होगा। इसके अलावा लिफ्ट के साथ सीढ़ियां होंगी। पहले फ्लोर पर एडमिन ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। यहां पर ऑफिस के साथ ही साथ अन्य तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। ये खेल सुविधाएं मिलेंगी
  • लॉन टेनिस कोर्ट-5
  • वॉलीबाल कोर्ट-2
  • क्रिकेट प्रैक्टिस पिच-4
  • किड्स प्ले एरिया-1
  • कम्युनिटी लॉन-1
Loving Newspoint? Download the app now