n NBT न्यूज, नोएडा
सेक्टर 51, होशियारपुर गांव में सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने और पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले फॉर्च्यूनर कार चालक योगेश यादव को सेक्टर-49 थाने की पुलिस दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में आरोपी को नोएडा पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, लेकिन घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है, जिससे उस तक पहुंचने में देरी हो रही है। पुलिस उसके करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित सफाईकर्मी संजीव कुमार ने थाने में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और पिस्टल के बट से सीने पर मारने का आरोप भी लगाया है, साथ ही कहा कि चालक ने सिर में पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। शनिवार सुबह वायरल हुए 54 सेकंड के विडियो में कार मालिक लाल टी-शर्ट पहने योगेश यादव सफाईकर्मी से बहस करते और उसे थप्पड़ मारते दिख रहा है। पिस्टल दिखाकर गाली-गलौज करते हुए यह विडियो 20 से अधिक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया जा चुका है।
You may also like
वैज्ञानिकों को मिला नए ग्रह 'Y' का संकेत, सौरमंडल की जानकारी बदल सकती है दिशा
मर रहे बॉयफ्रेंड की गर्लफ्रेंड ने किडनी` देकर बचाई जान, ठीक होते ही दिया ऐसा धोखा; सोच भी नहीं सकते आप
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ की तबीयत बिगड़ी, बीसीसीआई ने दी सफाई
पंजाब: तरनतारन उपचुनाव की तारीख का ऐलान, जानें पूरी डिटेल्स
किसी भी लोकतंत्र में कानून को अपना काम करना चाहिए : ममता बनर्जी