'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का मंच सज चुका है। कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और अर्चना पूरन सिंह, हंसी का डोज लेकर OTT पर फिर से लौट रहे हैं। जून के महीने में शनिवार अब 'फनीवार' बनने जा रहा है। लेकिन इस बार तीसरे सीजन में कुछ नया और खास होने वाला है। बीते दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' के टीजर में ही कपिल ने खुलासा किया था कि इस बार फैंस को भी शो से जुड़े और स्टेज पर आकर अपना अनूठा टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। लेकिन ये होगा कैसे? अगर आप भी कपिल शर्मा के साथ स्टेज पर अपना कमाल दिखाने चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आप TGIKS के लिए कैसे ऑडिशन दे सकते हैं- कपिल शर्मा के शो में अपना अनूठा टैलेंट दिखाने के लिए आपको ऑडिशन देना होगा। मेकर्स ने इसके लिए कुछ नियम और शर्तें रखी हैं। इसकी घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। उसमें लिखा है, 'हमारी फैमिली में 'द ग्रेट इंडियन सुपर फैन' की एक सीट खाली है। अपने अंतरंगी टैलेंट हमें भेजिए और इस सीट को अपनी बनाइए।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लिए कैसे भेजा अपना ऑडिशन वीडियो1. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए आपको 'नेटफ्लिक्स इंडिया' और 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का इंस्टाग्राम पेज फॉलो करना होगा। 2. इसके बाद अपने अनूठे टैलेंट का 60 सेकेंड का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा। 3. पोस्ट करते वक्त आपको #TheGreatIndianSuperFan और #HarFunnyvaarBadhegaParivaar हैशटैग का इस्तेमाल करना है। साथ ही @thegreatindiankapilshow को टैग करना होगा। 4. इसके साथ ही आपको अपना नाम, शहर और आप 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को क्यों पसंद करते हैं, इस सवाल का जवाब लिखना होगा। शो के लिए ऑडिशन देना है तो पहले जान लें ये 5 नियम1) आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आपका भारतीय निवासी होना अनिवार्य है। (नाबालिगों को माता-पिता/अभिभावक की सहमति की जरूरत है)2) आपको नेटफ्लिक्स और उसके सहयोगियों को अपने कॉन्टेंट को एडिट करने, इस्तेमाल करने और उसे शेयर करने का अधिकार देना होगा।3) आपके वीडियो में अभद्र भाषा, हेट स्पीच, या कॉपीराइट वाली कोई चीज नहीं होनी चाहिए। 4) सेलेक्शन का आखिरी निर्णय नेटफ्लिक्स इंडिया और द ग्रेट इंडियन कपिल शो के निर्माताओं के पास होगा।5) यह कॉन्टेस्ट किसी भी तरह की खरीदारी या शो में पहुंचने की गारंटी नहीं देता है। OTT पर कब और कहां देख पाएंगे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3''द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3' अगले महीने की 21 जून 2025 से शुरू हो रहा है। हर शनिवार को इस कॉमेडी शो का एक नया एपिसोड OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रात 8 बजे स्ट्रीम किया जाएगा।
You may also like
Leela Hotels IPO GMP हुआ स्थिर, सब्सक्रिप्शन की रफ्तार धीमी लेकिन रिटेल इन्वेस्टर्स में नजर आया उत्साह, चेक करें ब्रोकरेज की राय
एजाज खान का संघर्ष: कैसे अभिनेता ने अपने जीवन के अनुभवों से सीखा
टॉम क्रूज की नई फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - द फाइनल रेकनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम!
फरदीन खान की वापसी: 'हाउसफुल 5' में दिखाएंगे कॉमेडी का जादू!
राजस्थान के गांव में गर्भवती पत्नी के लिए दूसरी शादी का अजीब रिवाज