अंकित तिवारी, नोएडा: जिंदगी में खुद को अकेला समझकर उसे छोड़ने का प्रयास करने वालों का गौतमबुद्धनगर दोस्त बन रही है। मानसिक तनाव के कारण गलत कदम उठाने वाले लोगों को सोशल मीडिया सेल ने न केवल बचाया है बल्कि उनकी काउंसलिंग जीवन में आगे बढ़ने की राह भी दिखाई है। पुलिस की रिपोर्ट के बीते तीन सालों में समय से पहुंचकर 200 से अधिक लोगों की जान बचाई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 112 के साथ मेट्रो सिटी में सोशल मीडिया सेल भी एक्टिव करती है। जिसमें कोई सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी मदद करने के साथ कई मामलों में लोगों की जान भी बचाई है। बता दें, प्रदेश में 112 पर आने वाली कॉल के बाद मौके पर पहुंचने के बाद मामले में गौतमबुद्धनगर पुलिस 4 मिनट से कम से समय लेती है और वह प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। सिर्फ एक बार बचाने तक सीमित नहींहाल में फेज़-2 थाना क्षेत्र में एक परेशान महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस विडियो के सामने आने के बाद टीम ने समय से मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई। यह पहला मामला नहीं था पहले दनकौर, बिसरख, इकोटेक-3, सुरजपुर से पुलिस को ऐसे पोस्ट मिले थे। जिसमें लोगों ने आत्महत्या के संकेत दिए थे। उन लोगों से मिलकर पुलिस ने बात की परेशानी को सुनने के बाद सामने आया है कि ऐसा करने वाले अपनी बात किसी से कह नहीं सकते थे इसलिए ऐसा कदम उठा रहे थे। पुलिस ने दोस्त बनकर उनकी परेशानी को सुना और समझाने के साथ् उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का मौका दिया। 112 ने 193 घायलों को समय से पहुंचाया अस्पतालकिसी भी सड़क हादसे में समय से इलाज नहीं मिलने से लोगों की मौत हो जाती है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार बीते तीन सालों में समय से पहुंचकर 112 ने 193 लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बाद इलाज दिलवाया और उनकी जान बची। साथ बदमाशों को पकड़ने के साथ उन्होंने 200 से अधिक अन्य बेहतर काम भी किए हैं।
You may also like
मानसिकता में बदलाव कोहली के लिए बहुत कारगर साबित हो रहा है: गावस्कर
दो मुहें बालों से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये आसान उपाय
कोविड के कारण बनी 'इम्युनिटी डेब्ट' की स्थिति से फ्लू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी : शोध
बिहार : पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 'हिन्द सेना' नाम से बनाई राजनीतिक पार्टी
पीएम मोदी ने कहा, मैं इनकम टैक्स वाले को कह दूंगा कि आप वहां नहीं आएंगे… बस..