नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी को अपनी दोहरी जिम्मेदारियों में से एक को छोड़ने की सलाह दी है। नकवी वर्तमान में PCB के चेयरमैन होने के साथ-साथ देश के गृह मंत्री भी हैं। अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट को पूरा ध्यान और समय चाहिए, जो नकवी एक साथ दोनों महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए नहीं दे सकते।
नकवी को लेकर कही ये बात
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए, अफरीदी ने साफ कहा कि PCB का काम गृह मंत्रालय के काम से बिल्कुल अलग है और दोनों ही पद बहुत ज्यादा समय मांगते हैं। उन्होंने नकवी को जल्द से जल्द इस संबंध में एक बड़ा फैसला लेने की सलाह दी।
अफरीदी ने नकवी की क्रिकेट समझ पर भी सवाल उठाया और कहा, 'नकवी खुद कहते हैं कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह सिर्फ सलाहकारों पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि ये सलाहकार उन्हें कहीं नहीं ले जा रहे हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि नकवी को अच्छे और सक्षम सलाहकार नियुक्त करने चाहिए जिन्हें खेल की अच्छी समझ हो।
एशिया कप विवाद से बढ़ा दबाव
नकवी पर यह दबाव तब और बढ़ गया जब 2025 एशिया कप फाइनल के दौरान एक बड़ा विवाद हुआ। फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत ने नकवी के पहले के भारत विरोधी रुख को कारण बताया। इस घटना के जवाब में नकवी विजेता ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए थे। यह घटना नकवी की भूमिकाओं को लेकर क्रिकेट जगत में चल रही चर्चा को और तेज करती है, क्योंकि वह PCB प्रमुख और गृह मंत्री के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन का पद भी संभाल रहे हैं।
नकवी को लेकर कही ये बात
पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए, अफरीदी ने साफ कहा कि PCB का काम गृह मंत्रालय के काम से बिल्कुल अलग है और दोनों ही पद बहुत ज्यादा समय मांगते हैं। उन्होंने नकवी को जल्द से जल्द इस संबंध में एक बड़ा फैसला लेने की सलाह दी।
अफरीदी ने नकवी की क्रिकेट समझ पर भी सवाल उठाया और कहा, 'नकवी खुद कहते हैं कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह सिर्फ सलाहकारों पर निर्भर नहीं रह सकते क्योंकि ये सलाहकार उन्हें कहीं नहीं ले जा रहे हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि नकवी को अच्छे और सक्षम सलाहकार नियुक्त करने चाहिए जिन्हें खेल की अच्छी समझ हो।
एशिया कप विवाद से बढ़ा दबाव
नकवी पर यह दबाव तब और बढ़ गया जब 2025 एशिया कप फाइनल के दौरान एक बड़ा विवाद हुआ। फाइनल में भारत की जीत के बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत ने नकवी के पहले के भारत विरोधी रुख को कारण बताया। इस घटना के जवाब में नकवी विजेता ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए थे। यह घटना नकवी की भूमिकाओं को लेकर क्रिकेट जगत में चल रही चर्चा को और तेज करती है, क्योंकि वह PCB प्रमुख और गृह मंत्री के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन का पद भी संभाल रहे हैं।
You may also like
Vastu Tips: दिवाली से पहले निकल जाएगा 'दिवाला', भूलकर भी घर की दीवारों पर ना करें ये रंग
दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर आम आदमी पार्टी का गंभीर आरोप
ना श्मशान ना दफनाना! यहां लाशें सालों` तक घर में रहती हैं परिवार वाले करते हैं बात लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर
Chikungunya: हर साल 51 लाख भारतीयों को चिकनगुनिया का खतरा; क्या है ये बीमारी? जानिए इसके लक्षण
भारतीय रिटेल रियल एस्टेट सेक्टर में इंस्टीट्यूशनल प्लेयर की तेजी से बढ़ रही भागीदारी : रिपोर्ट