Next Story
Newszop

'अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा...', PM मोदी के बिहार दौरे के बीच RJD का पोस्टर

Send Push
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राजधानी पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाकर NDA नेताओं को निशाने पर लिया है। बिहार में पोस्टर के जरिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज हो रहा है।



RJD की ओर से शुक्रवार को लगाए गए इन पोस्टरों में बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए गए हैं। गुरुवार को पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाओं का जिक्र कर राज्य की कानून-व्यवस्था पर तंज कसा गया है।



वहीं, पोस्टरों में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की ओर से सावन में दिए गए मटन भोज पर भी कटाक्ष किया गया है, जो हाल के दिनों में काफी चर्चा का विषय रहा है।





इसके साथ ही, राज्य सरकार की ओर से हाल ही में पेंशन की राशि बढ़ाए जाने और 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा पर भी तेजस्वी यादव की ओर से तंज कसा गया है। पोस्टरों के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी करते हैं और करवाते भी हैं, जो कहीं न कहीं उनके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और वर्तमान सरकार की घोषणाओं के बीच तुलना का संकेत देता है।



आरजेडी के पोस्टर में क्या लिखा है?

आरजेडी की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है- 'अपराधियों का राज बा, फिल्मी अंदाज में अस्पताल में गोलियों की बौछार बा।' ललन सिंह की मटन पार्टी पर लिखा है- 'सावन में सत्तापक्ष का मटन भोज का बहार बा।'



ये पोस्टर बिहार की राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा रहे हैं, जहां चुनाव से पहले विभिन्न दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो चला है।

Loving Newspoint? Download the app now