नई दिल्ली: सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि का इस्तेमाल करने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने इन चीजों पर जीएसटी को बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है। अभी तक तंबाकू प्रोडक्ट पर 28 फीसदी जीएसटी लगा करता था। सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाले और अन्य तंबाकू उत्पाद सिन गुड्स की कैटेगरी में ही आते हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं लग्जरी कार, शुगर ड्रिंक्स, फास्ट फूड पर भी 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।
कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
You may also like
राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप: मंत्री कुशवाह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इंदौर नगर निगम और आईएफसी के बीच 1700 करोड़ लोन राशि का एमओयू
एसआईआर पर बोले योगेंद्र यादव, सरकार लोगों के घरों में जाए और वोट दर्ज करे
दिल्ली : एलजी के नोटिफिकेशन के खिलाफ निचली अदालतों के वकील 8 सितंबर से करेंगे प्रदर्शन
लालच में फंस गया सोहेल खान, लोन के लिए मांगने लगा था रिश्वत, रुपए हाथ में लेते ही रंगीन हो गए हाथ, सहयोगी संग गिरफ्तार