दीपक खोखर, रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले की इंदिरा कॉलोनी में नशा तस्करी की शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया। पुलिस के एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी गई। हालांकि सिपाही ने हमला करने वालों को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि इंदिरा कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में नशा तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए चौक पर नाका लगा रखा है। इसी के चलते पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है। पुलिसवालों पर कर दिया हमलाइसी कड़ी में नशा तस्करों को रोका गया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी पर हमला किया गया। सिपाही आशीष ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान सोनू नाम के युवक को रोका गया तो उसका पूरा परिवार वहां आ गया। पूरे परिवार ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए पुलिस कर्मी आशीष की वर्दी फाड़ दी। साथ ही छाती पर चोट भी मारी गई। पुलिसवालों को दी जान से मारने की दी धमकी यही नहीं हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी। हमलावरों ने ईंट मारने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसके साथ पुलिसकर्मी सज्जन सिंह भी मौजूद था। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मी मौके पर आए, जिन्होंने छुड़वाया। इस मामले में सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ को शिकायत दे दी गई। एसएचओ प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
पूजा करते हैं तो रखें ध्यान.. ये चीजें जमीन पर रखने से मां लक्ष्मी होती हैं नाराज.. नहीं मिलता फल ∘∘
मौसम 21 अप्रैल 2025: कल कहीं पर बरसात तो कहीं लू का अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा रिपोर्ट
जीतू पटवारी ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा को घेरा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार का उठाया मुद्दा
निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर पवन खेड़ा ने उठाए सवाल, 'क्या भाजपा में कमजोर हो चुके हैं प्रधानमंत्री?'
आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 157 पर रोका