दरअसल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इशिता मेहता ने ग्रेवी क्यूब्स बनाने का आसान सा तरीका बताया है। आप एक बार में जितना चाहें ग्रेवी क्यूब्स बनाकर 2 महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं। जब भी सब्जी बनाना हो पानी में ग्रेवी क्यूब्स डालना थोड़ा उबालना और 2 मिनट में रेस्टोरेंट स्टाइल ग्रेवी बनकर तैयार हो जाएगी।
जरूरी सामान करें नोट
- सरसों का तेल
- खड़े मसाले
- अदरक और लहसुन
- कटा हुआ प्याज
- कटा हुआ टमाटर
- काजू
- जीरा
- हल्दी, धनिया, मिर्च पाउडर
- कसूरी मेथी
पहली स्टेप
एक कड़ाही में सरसों का तेल गर्म कर लीजिए। अब इसमें खड़े मसाले जैसे कि तेज पत्ता, काली मिर्च और इलायची डालें। हल्का भूनने के बाद कटा हुआ अदरक, लहसुन और प्याज डाल दें। इसे सुनहरा होने तक पकाएं उसके बाद कटा हुआ टमाटर और काजू डाल दें। आप चाहें तो काजू को स्किप कर सकते हैं।
सेकेंड स्टेप

इन सभी चीजों को ढककर करीब 10 से 15 मिनट तक पकाना है। उसके बाद ठंडा करके मिक्सर जार में पीस लेना है। अब दोबारा एक कड़ाही में तेल गर्म करें उसमें जीरा, हल्दी, धनिया और लाल मिर्च पाउडर डालकर पका लें। फिर इसमें मिक्सर में पीसी हुई ग्रेवी का पेस्ट डालें। 10 से 15 मिनट तक पकाने के बाद इसमे कस्तूरी मैथी डालें और गाढ़ा होने तक थोड़ा और पका लें।
आखिरी स्टेप
ग्रेवी को पकाने के बाद आपका ठंडा करना है और उसके बाद इन्हें आइस क्यूब की ट्रे में ट्रांसफर करना है। नॉर्मल बर्फ जमाने की तरफ ही इन ग्रेवी क्यूब्स को फ्रीज कर लीजिए। अब जब भी सब्जी बनाना है टेस्ट के हिसाब से ग्रेवी क्यूब्स का इस्तेमाल करें। ये ट्रिक वर्किंग वुमन के लिए बहुत काम आएगी, इससे उनका किचन का काम और जल्दी हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
दिमाग घुमा देने वाली नोटों कीˈ पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के
ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया एबीवीटी-सीडीएस का दौरा
गुनाः गैस कटर से एटीएम काट कर 8 लाख रुपये चुरा ले गए बदमाश
विश्व तैराकी चैम्पियनशिप: अमेरिका ने मिश्रित 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में रचा इतिहास, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
विधानसभा के मानसून सत्र में मंत्रियों के प्रभार में बदलाव