Next Story
Newszop

Gurugram Traffic Advisory: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भारी वाहनों की 'नो एंट्री', कांवड़ यात्रा के चलते अगले 3 दिन के लिए किया रूट डायवर्जन

Send Push
गुरुग्राम: NH-48 यानी दिल्ली-जयपुर हाइवे पर अगले तीन दिन तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा के चलते लगने वाले जाम को देखते हुए यह फैसला लिया है। 21 से 23 जुलाई तक भारी वाहन द्वारका एक्सप्रेसवे और केएमपी के रास्ते जाएंगे। इसके अलावा डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं को शहर में एंट्री से पहले ही दिल्ली के राजौकरी में शुरू होने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे पर जाने की अपील की गई है। यहां से मानेसर से आगे रेवाड़ी व राजस्थान की ओर जाने वाली डाक कांवड़ जाएंगी। हाइवे के साथ ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ यात्रा के लिए अलग से लेन बनाई है। इसके अलावा जगह-जगह लगे कांवड़ शिविरों और चौक-चौराहों से दिनभर कांवड़ यात्रा को निकाला जा रहा है।





21 से 23 तक लागू रहेगा डायवर्ज़न

इन दिनों मॉनसून के अलावा कांवड़ यात्रा को देखते हुए शहर में ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा है। दो दिन हाइवे के साथ-साथ साइबर हब भी पूरी तरह से जाम था। कांवड़ यात्रा निकालने के लिए कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकना भी पड़ता है। ऐसे में शाम के समय हालात मुश्किल हो जाते हैं। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे पर भारी वाहनों की तीन दिन के लिए नो एंट्री की है। 21 से 23 जुलाई की शाम तक भारी वाहन शहर में हाइवे पर नहीं आ पाएंगे। इस दौरान इन वाहनों को खैड़कीदौला के पास द्वारका एक्सप्रेसवे से दिल्ली की ओर निकाला जाएगा। वहीं, पचगांव के पास केएमपी से इन्हें पलवल, सोनीपत, दिल्ली, रोहतक, झज्जर की ओर निकाला जाएगा।





डाक कांवड़ द्वारका एक्सप्रेसवे से जाएंगी

डाक कांवड़ के चलते भी हाइवे पर ट्रैफिक स्लो हो जाता है। इसके लिए शहर से बाहर जाने वाली डाक कांवड़ को दिल्ली के राजौकरी से ही द्वारका एक्सप्रेसवे का रास्ता अपनाने की अपील की गई है। यहां से एक्सप्रेसवे पर आकर कांवड़ हाइवे पर ही खैड़कीदौला के पास दिल्ली जयपुर हाइवे पर आ जाएंगी। इससे सरहौल टोल से खैड़कीदौला तक का ट्रैफिक स्लो नहीं होगा।





जगह-जगह लगाए गए हैं साइन बोर्ड

द्वारका एक्सप्रेसवे से डाक कांवड़ के निकलने के लिए हाइवे पर जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इसके लिए हाइवे पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। इन दिनों कांवड़ यात्रा के लिए 190 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें से 25 कर्मचारी रात को भी तैनात किए गए हैं। हाइवे के अलावा कांवड़ शिविरों और चौक-चौराहों पर भी ये कर्मचारी तैनात किए गए हैं।





तीन दिनों तक रहेगी अधिक सख्ती

सावन की शिवरात्रि 23 जुलाई को है। गुड़गांव आने वाले कांवड़िए रविवार शाम से आने शुरू हो चुके हैं। हर दिन डेढ़ हजार से अधिक कांवड़ शहर से गुजर रहीं है। सोमवार, मंगलवार को पैदल आने वाले कांवड़िए आएंगे। इसके बाद मंगलवार और बुधवार को डाक कांवड़ पहुंचेंगी। गुड़गांव को शहर में 150 से अधिक डाक कांवड़ आने की उम्मीद है। शहर में हाइवे पर ही सौ से अधिक शिविर लगे हैं।





कोई परेशानी हो तो यहां कॉल करें

ट्रैफिक कंट्रोल रूम- 1095, 0124-2386000





डीएसपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए 21 से 23 जुलाई तक दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भारी वाहनों की नो एंट्री है। ये वाहन केएमपी और द्वारका एक्सप्रेसवे के रास्ते जाएंगे। इसके अलावा डाक कांवड़ लेकर शहर से बाहर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी द्वारका एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।





Loving Newspoint? Download the app now