जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर से जमीन विवाद से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां करवड़ थाना क्षेत्र में जमीन कब्जे को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार श्याम सिंह पुत्र जवाहर सिंह, जो पिछले 17 वर्षों से अपनी कृषि भूमि की सार-संभाल कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही छत्रसिंह अपने पुत्र नारायण सिंह सहित 10-15 लोगों के साथ उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने पहुंचे।
यह कहना है शिकायत कर्ता का
पीड़ित का कहना है कि आरोपित के साथी स्वयं को आरटीओ क्षेत्र का पार्षद और अन्य स्वयं को नेता और अधिकारी बताकर धौंस जमाते हैं। इतना ही नहीं, धमकी देते हुए यह भी कहते हैं कि 'हमारे खिलाफ कई केस दर्ज हैं, एक और सही। पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, केस करने का कोई फायदा नहीं है।'
9 सितंबर को करवड़ थाने में परिवाद दर्ज
श्याम सिंह ने बताया कि आरोपित कई दिनों से अपनी गाड़ियां जमीन की बाउंड्री पर खड़ी करते हैं। साथ ही शाम को साथियों के साथ वहां शराब पार्टी करते हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने 9 सितंबर को करवड़ थाने में परिवाद दर्ज करवाया। फिलहाल मुख्य आरोपित छत्रसिंह और उसका पुत्र नारायण सिंह पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। वहीं, शिकायत कर्ता का कहना है कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह कहना है शिकायत कर्ता का
पीड़ित का कहना है कि आरोपित के साथी स्वयं को आरटीओ क्षेत्र का पार्षद और अन्य स्वयं को नेता और अधिकारी बताकर धौंस जमाते हैं। इतना ही नहीं, धमकी देते हुए यह भी कहते हैं कि 'हमारे खिलाफ कई केस दर्ज हैं, एक और सही। पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती, केस करने का कोई फायदा नहीं है।'
9 सितंबर को करवड़ थाने में परिवाद दर्ज
श्याम सिंह ने बताया कि आरोपित कई दिनों से अपनी गाड़ियां जमीन की बाउंड्री पर खड़ी करते हैं। साथ ही शाम को साथियों के साथ वहां शराब पार्टी करते हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने 9 सितंबर को करवड़ थाने में परिवाद दर्ज करवाया। फिलहाल मुख्य आरोपित छत्रसिंह और उसका पुत्र नारायण सिंह पुलिस की पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। वहीं, शिकायत कर्ता का कहना है कि उन पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
स्वास्थ्य का खज़ाना: तिल का बीज है डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए कारगर
निवेश महिलाओं को जल्द बना देगा करोड़पति, यहां जानिए दस्तावेजों से लेकर प्रोसेस तक सबकुछ
Asia Cup 2025: नियमों के उल्लंघन के लिए ICC करेगा PCB के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, साक्ष्य छिपाने के लिए शव जलाया
डूसू चुनाव मतगणना : एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान को बढ़त, रौनक खत्री ने फिर लगाए 'वोट चोरी' के आरोप