नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इस साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट में भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। फाइनल में भी शमी ने एक विकेट लिया था।
वनडे टीम से भी मोहम्मद शमी ड्रॉप
मोहम्मद शमी भारत के टेस्ट और टी20 टीम से बाहर हैं। जून 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के बाद दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में मौका मिला था। अब शमी को वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ। इसमें 35 साल के शमी को जगह नहीं मिली।
वनडे के सबसे सफल बॉलर में शामिल शमी
मोहम्मद शमी की गिनती वनडे में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में होती है। सिर्फ 108 मैचों में उनके नाम 206 विकेट हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा 6 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी हैं। कोई अन्य भारतीय तीन बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है। भारत के लिए वनडे में बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट झटके थे।
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर
शमी ने भारत के लिए 197 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 462 विकेट हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में 5वें नंबर पर हैं। 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने डेब्यू वनडे में ही उन्होंने चार मेडन ओवर डाले थे। उनके वनडे करियर के शुरुआत दो ओवर ही मेडन थे। शमी 2023 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। वह वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के साथ आईसीसी इवेंट के सबसे सफल भारतीय बॉलर भी हैं।
वनडे टीम से भी मोहम्मद शमी ड्रॉप
मोहम्मद शमी भारत के टेस्ट और टी20 टीम से बाहर हैं। जून 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 2022 के बाद दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में मौका मिला था। अब शमी को वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ। इसमें 35 साल के शमी को जगह नहीं मिली।
वनडे के सबसे सफल बॉलर में शामिल शमी
मोहम्मद शमी की गिनती वनडे में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज के रूप में होती है। सिर्फ 108 मैचों में उनके नाम 206 विकेट हैं। वह वनडे में सबसे ज्यादा 6 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी हैं। कोई अन्य भारतीय तीन बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर पाया है। भारत के लिए वनडे में बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट झटके थे।
मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर
शमी ने भारत के लिए 197 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 462 विकेट हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में 5वें नंबर पर हैं। 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने डेब्यू वनडे में ही उन्होंने चार मेडन ओवर डाले थे। उनके वनडे करियर के शुरुआत दो ओवर ही मेडन थे। शमी 2023 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। वह वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज के साथ आईसीसी इवेंट के सबसे सफल भारतीय बॉलर भी हैं।
You may also like
क्या मोहम्मद शमी का वनडे करियर हो चुका है खत्म? ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर होने के बाद उठे बड़े सवाल
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा सहजन: स्वास्थ्य लाभ और पोषण
भरत मिलाप में छलक पड़े भाव, चारों भाइयों का आलिंगन देख गूंज उठा “जय श्रीराम”
रायपुर : युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार