ऋषभ शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म'कांतारा चैप्टर 1' की रफ्तार 19 दिन गुजरने के बावजूद फुल स्पीड में दिख रही है। फिल्म की कमाई का हाल और आनेवाली फिल्मों के रिव्यूजड देखकर फिलहाल इतना तो तय लग रहा है कि 'कांतारा चैप्टर 1' के इस रफ्तार में अभी कोई कमी नहीं आनेवाली। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और ये बदस्तूर जारी है। दिवाली के दिन बम्पर कमाई कर चुकी इस फिल्म ने दिवाली के एक दिन बाद यानी 21 अक्टूबर को भी जमकर कमाई की। वहीं वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने धीमी रफ्तार रखते हुए बड़ी चालाकी से 100 करोड़ के करीब जा पहुंची है।
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ' कांतारा चैप्टर 1' में लीड रोल में भी वो खुद ही नजर आए हैं। दिवाली के दिन छककर कमाई कर चुकी इस फिल्म 'कातांरा चैप्टर 1' ने दिवाली के अगले दिन भी करीब-करीब वैसा ही गर्दा उड़ा दिया है। इसकी इंडिया नेट कलेक्शन ने कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को इतने कम दिनों में पछाड़ दिया है।
'कांतारा चैप्टर 1' की क्या है कहानी
होम्बले फिल्म्स की 2022 में आई 'कांतारा' की ये प्रीक्वल फिल्म में ऋषभ शेट्टी,रुक्मिणी वसंत,गुलशन देवैया,जयराम जैसे सितारे हैं। ये फिल्म ऑरिजनल तो कन्नड़ भाषा में तैयार हुई है लेकिन सबसे अधिक कमाई ये हिन्दी डबिंग में कर रही हैृ। कन्नड़ की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी बनवासी के कदंबों के शासनकाल की है। ये एक ऐसा खूंखार शासक है जो सत्ता के लिए पागल है और चाहता है कि जमीन का हर टुकड़ा उसके नाम हो। इसी दौरान उसकी नजरें कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया तक पहुंचती है। हालांकि वो 'कांतारा' के दिव्य रक्षक पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं, वे जंगल की रक्षा के लिए उनके सामने कितने शक्तिशाली हैं...इससे वो अनजान है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग इसके वीएफएक्स की भी दात दे रहे हैं।
दिवाली के अगले दिन 21 अक्टूबर की कमाई
'कांतारा चैप्टर 1' ने जहां दिवाली के दिन जबरदस्त कमाई की, वहीं इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को भी इसपर खूब धन की बरसात हुई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 19वें दिन 11.65 करोड़ की कमाई की और इस तरह से देसी बॉक्स ऑफिस पर 535.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इस फिल्म ने जहां कन्नड़ में अब तक 171.1 करोड़ की कमाई की है, वहीं हिन्दी में 180.65 करोड़ हो चुकी है।
'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई कितनी
अब अगर 'कांतारा चैप्टर 1' की तुलना देस की टॉप फिल्मों से करें तो इसने 'एनिमल' से लेकर 'गदर 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया है। 'गदर 2' ने जहां लाइफटाइम 525.7 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' 535.15 करोड़ पर जा पहुंची है, जबकि अभी ये फिल्म आगे और कमाती नजर आ रही है। इस फिल्म का अगला टारगेट 'जवान' है जिसने देश भर नें 582.31 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
'कांतारा चैप्टर 1' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं अगर वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 747.00 करोड़ का धांसू कमाई करके दिखा दी है। 19 दिनों में इसने विदेशों में करीब 108.50 करोड़ की कमाई की है और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर फिल्म ने 638.50 करोड़ की कमाई करते दिखाई है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बड़ा नुकसान
अब बात करते हैं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ की फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की। करीब 50-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को वैसे तो 'कांतारा चैप्टर 1' की वजह से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अगर साउथ की ये फिल्म इस वक्त नहीं रिलीज हुई होती तो यकीनन इसकी झोली में ऑडियंस का प्यार अधिक बरसता। खैर, इसके बावजूद दो कपल के प्यार के उलट-पुलट होने की ये कहानी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने धीरे-धीरे 100 करोड़ तक पहुंच रही है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
इसने भी तीसरे सोमवार को दिवाली की तुलना में ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने करीब 80 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 59.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 93.50 करोड़ की कमाई की है।
ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ' कांतारा चैप्टर 1' में लीड रोल में भी वो खुद ही नजर आए हैं। दिवाली के दिन छककर कमाई कर चुकी इस फिल्म 'कातांरा चैप्टर 1' ने दिवाली के अगले दिन भी करीब-करीब वैसा ही गर्दा उड़ा दिया है। इसकी इंडिया नेट कलेक्शन ने कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को इतने कम दिनों में पछाड़ दिया है।
'कांतारा चैप्टर 1' की क्या है कहानी
होम्बले फिल्म्स की 2022 में आई 'कांतारा' की ये प्रीक्वल फिल्म में ऋषभ शेट्टी,रुक्मिणी वसंत,गुलशन देवैया,जयराम जैसे सितारे हैं। ये फिल्म ऑरिजनल तो कन्नड़ भाषा में तैयार हुई है लेकिन सबसे अधिक कमाई ये हिन्दी डबिंग में कर रही हैृ। कन्नड़ की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की कहानी बनवासी के कदंबों के शासनकाल की है। ये एक ऐसा खूंखार शासक है जो सत्ता के लिए पागल है और चाहता है कि जमीन का हर टुकड़ा उसके नाम हो। इसी दौरान उसकी नजरें कांतारा की दैवीय और अलौकिक दुनिया तक पहुंचती है। हालांकि वो 'कांतारा' के दिव्य रक्षक पंजुरली दैव, गुलिगा दैव और वराह रूप जो विष्णु के वराह अवतार से प्रेरित हैं, वे जंगल की रक्षा के लिए उनके सामने कितने शक्तिशाली हैं...इससे वो अनजान है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोग इसके वीएफएक्स की भी दात दे रहे हैं।
दिवाली के अगले दिन 21 अक्टूबर की कमाई
'कांतारा चैप्टर 1' ने जहां दिवाली के दिन जबरदस्त कमाई की, वहीं इसके अगले दिन 21 अक्टूबर को भी इसपर खूब धन की बरसात हुई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने 19वें दिन 11.65 करोड़ की कमाई की और इस तरह से देसी बॉक्स ऑफिस पर 535.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इस फिल्म ने जहां कन्नड़ में अब तक 171.1 करोड़ की कमाई की है, वहीं हिन्दी में 180.65 करोड़ हो चुकी है।
'कांतारा चैप्टर 1' की कमाई कितनी
अब अगर 'कांतारा चैप्टर 1' की तुलना देस की टॉप फिल्मों से करें तो इसने 'एनिमल' से लेकर 'गदर 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को पार कर लिया है। 'गदर 2' ने जहां लाइफटाइम 525.7 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'कांतारा चैप्टर 1' 535.15 करोड़ पर जा पहुंची है, जबकि अभी ये फिल्म आगे और कमाती नजर आ रही है। इस फिल्म का अगला टारगेट 'जवान' है जिसने देश भर नें 582.31 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।
'कांतारा चैप्टर 1' की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं अगर वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 747.00 करोड़ का धांसू कमाई करके दिखा दी है। 19 दिनों में इसने विदेशों में करीब 108.50 करोड़ की कमाई की है और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर फिल्म ने 638.50 करोड़ की कमाई करते दिखाई है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बड़ा नुकसान
अब बात करते हैं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई वरुण धवन, जान्हवी कपूर और सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ की फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की। करीब 50-60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को वैसे तो 'कांतारा चैप्टर 1' की वजह से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। अगर साउथ की ये फिल्म इस वक्त नहीं रिलीज हुई होती तो यकीनन इसकी झोली में ऑडियंस का प्यार अधिक बरसता। खैर, इसके बावजूद दो कपल के प्यार के उलट-पुलट होने की ये कहानी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने धीरे-धीरे 100 करोड़ तक पहुंच रही है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
इसने भी तीसरे सोमवार को दिवाली की तुलना में ठीक-ठाक कमाई की है। फिल्म ने करीब 80 लाख रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ने 59.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अब तक 93.50 करोड़ की कमाई की है।
You may also like
अलीगढ़: खेल-खेल में स्टार्ट हो गया ट्रैक्टर, ढाई साल के कविश की कुचलकर मौत, 4 वर्षीय दिव्या गंभीर
ट्रेन की चपेट में आने से यूपी के दो युवकों की बहादुरगढ़ में मौत
Dangerous foods for heart: दिखने में हेल्दी मगर दिल की दुश्मन हैं 5 चीजें, लाकर छोड़ेंगी हार्ट अटैक!
केंद्र स्टील आयात से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए ओपन हाउस कर रहा आयोजित
भिलाई जयपी सीमेंट पर ₹45 करोड़ का बकाया, NCLT ने शुरू की दिवालियापन प्रोसेस; जानिए पूरा मामला