नई दिल्लीः भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर 2 नवंबर की देर रात फर्श बाजार एरिया में एक लड़के ने हर्ष फायरिंग कर दी। एक युवक ने रोका तो लड़का गुस्सा हो गया। मैग्जीन निकाल कर वहीं बैठे अपने बड़े भाई को दे दी। पिस्टल समझाने वाले युवक की तरफ तान दी, जिसके चैंबर में फंसी गोली सीधे युवक के माथे पर जाकर लगी। इससे अचेत होकर गिर पड़े जख्मी हिमांशु यादव (28) मैक्स अस्पताल में भर्ती है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फर्श बाजार थाने में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपी अनिकेत चौधरी की तलाश कर रही है।
प्रॉपर्टी का करते थे कामदेवेश यादव (29) परिवार समेत शाहदरा के तेलीवाड़ा एरिया में रहते हैं। वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर की रात पांडव रोड स्थित महाराम मोहल्ले में संकेत चौधरी के मकान में दोस्तों के साथ महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। सभी दोस्त शराब भी पी रहे थे। रात करीब 12:30 बजे संकेत का छोटा भाई अनिकेत चौधरी वहां आया, जिसने पहले से शराब पी रखी थी। इसने आते ही कमीज ऊपर कर पिस्टल निकाल ली। बड़े भाई संकेत ने उसे समझाया।
घायल युवक को अस्पताल ले जाया गयाअनिकेत मकान के बाहर से बाहर गया और फायरिंग कर दी। दोबारा से कमरे के अंदर आया और मैग्जीन निकाल कर अपने बड़े भाई की तरफ फेंक दी। उनके भतीजे हिमांशु यादव ने पिस्टल अंदर रखने की हिदायत दी। इससे अनिकेत बुरा मान गया और पिस्टल को हिमांशु की तरफ तान दिया। कहने लगा कि अब इसमें कुछ नहीं है और अचानक ट्रिगर दबा दिया। इससे गोली निकली और हिमांशु के माथे पर जाकर लगी और खून की धार निकलने लगी। हिमांशु को तुरंत हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया।
घायल हिमांशु की हालत गंभीरहालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया तो मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर माथे से गोली निकाल दी है, लेकिन अभी हिमांशु की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इससे पहले पुलिस को मौके से एक पिस्टल, दो खोल और छह कारतूस से भरी मैग्जीन मिले।
प्रॉपर्टी का करते थे कामदेवेश यादव (29) परिवार समेत शाहदरा के तेलीवाड़ा एरिया में रहते हैं। वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर की रात पांडव रोड स्थित महाराम मोहल्ले में संकेत चौधरी के मकान में दोस्तों के साथ महिला वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। सभी दोस्त शराब भी पी रहे थे। रात करीब 12:30 बजे संकेत का छोटा भाई अनिकेत चौधरी वहां आया, जिसने पहले से शराब पी रखी थी। इसने आते ही कमीज ऊपर कर पिस्टल निकाल ली। बड़े भाई संकेत ने उसे समझाया।
घायल युवक को अस्पताल ले जाया गयाअनिकेत मकान के बाहर से बाहर गया और फायरिंग कर दी। दोबारा से कमरे के अंदर आया और मैग्जीन निकाल कर अपने बड़े भाई की तरफ फेंक दी। उनके भतीजे हिमांशु यादव ने पिस्टल अंदर रखने की हिदायत दी। इससे अनिकेत बुरा मान गया और पिस्टल को हिमांशु की तरफ तान दिया। कहने लगा कि अब इसमें कुछ नहीं है और अचानक ट्रिगर दबा दिया। इससे गोली निकली और हिमांशु के माथे पर जाकर लगी और खून की धार निकलने लगी। हिमांशु को तुरंत हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया।
घायल हिमांशु की हालत गंभीरहालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर किया तो मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ले जाया गया। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर माथे से गोली निकाल दी है, लेकिन अभी हिमांशु की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इससे पहले पुलिस को मौके से एक पिस्टल, दो खोल और छह कारतूस से भरी मैग्जीन मिले।
You may also like

हिंदुओं को लौटाया अब सिखों का फूलों से स्वागत... शहबाज ने प्रकाश पर्व पर कर दी नापाक हरकत, पाकिस्तानी हिंदू ने जमकर सुनाया

भारत का लैटिन अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ाने पर जोर, पेरू और चिली से समझौते पर बैठकें हुईं

खरगे और प्रियंका ने बिहार के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की

बंगाल में एसआईआर के एन्यूमरेशन फॉर्म अब ऑनलाइन भी उपलब्ध, चुनाव आयोग ने दी विस्तृत जानकारी

आयुर्वेदिक नुस्खे: स्वास्थ्य के लिए सरल उपाय




