शिमला : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सरकारी स्कूल में एक टीचर ने चौथी क्लास के स्टूडेंट को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके सिर से खून निकलने लग गया। टीचर ने कथित तौर पर स्टूडेंट को कई बार थप्पड़ और स्टील वाले स्केल से भी मारा। स्टूडेंट की मां ने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
स्टूडेंट को कई बार मारे थप्पड़
यह घटना मंगलवार को गाईघाट के एक सरकारी स्कूल में हुई। टीचर ने कथित तौर पर स्टूडेंट को कई बार थप्पड़ मारे और स्टील वाले स्केल से भी मारा। इस दौरान बच्चा खिड़की से जाकर टकरा गया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। टीचर ने बच्चे की चोट को धोया और फिर उसकी मां को सूचित किया। इसके बाद स्टूडेंट को सोलन सिविल अस्पताल ले जाया गया। मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ पहले भी ऐसी मारपीट हुई थी, लेकिन पैरेंट-टीचर मीटिंग में शिकायत करने के बाद भी उसे अनसुनी कर दिया गया। स्टूडेंट के परिजनों ने परवाणु के भोजनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
टीचर के खिलाफ जांच का आदेश
सोलन के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन मोहेंद्र चंद पिरता ने इस पूरे मामले में टीचर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। उन्होंने ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल से गुरुवार तक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले शिमला जिले के रोहरू और चंबा के सरकारी स्कूलों से भी ऐसी ही कॉर्पोरेल पनिशमेंट की घटनाएं सामने आईं थी।
You may also like

मां नेˈ ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी﹒

हिन्दुस्तान जिंक को लगातार तीसरे वर्ष एसएंडपी ग्लोबल सीएसए 2025 में मिला वैश्विक नंबर 1 स्थान

लड़कों का ऊपर का टिकट इसलिए जल्दी कट जाता है, आप खुद ही देखिए वायरल Video

Bride Look 2025: अपनी शादी में पहनें क्या? बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें गाउन, लहंगा या साड़ी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

सावधान अगरˈ आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर﹒




