सागर: फिल्म KGF से प्रभावित होकर जल्द से जल्द फेमस होने और पैसा कमाने की सनक में बेकसूर लोगों की हत्याएं करने वाले सीरियल किलर को एमपी की सागर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजाई सुनाई है। इसके पहले तीन अन्य हत्याओं के मामले में भी उम्रकैद की सजा हो चुकी है। सनकी सीरियल किलर ने सागर और भोपाल में रात के अंधेरे में चौकीदारों की हत्याएं की थीं।
मध्य प्रदेश में तीन साल पहले अगस्त 2022 में रात के सन्नाटे में एक के बाद एक 4 चौकीदार और सुरक्षागार्डों की हत्याएं करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को विशेष अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना की कोर्ट ने मंगल अहिरवार नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मंगल को आरोपी ने सोते समय सिर में फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
सागर में तीन व भोपाल में एक हत्या की थी
सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे ने सागर में चंद दिन में रात में घूम-घूमकर तीन चौकीदारों की सोते समय हत्याएं की थी। इसके अलावा एक चौकीदार पर जान लेने की नियत से तवा मारकर घायल कर दिया था। सागर से भागकर वह भोपाल पहुंचा था। यहां भी उसने एक मार्बल फैक्टरी में चौकीदार की हत्या कर दी थी। इन तीनों मामलों में भोपाल और सागर की कोर्ट उसे पहले ही तीन दफा उम्रकैद की सजा सुना चुकी है।
मृत्युदंड दिलाने के लिए तर्क प्रस्तुत किए थे
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने कोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अभियोजन ने सीरियल किलर के मामले में मामला संदेह से परे प्रमाणित करते हुए आरोपी को मृत्युदंड देने की कोर्ट से गुजारिश की थी। कोर्ट ने विचारण के बाद उसे आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।
फिल्म KGF के रॉकी से प्रभावित था
बता दें कि सागर में जब सीरियल किलर शिवप्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि वह फिल्म केजीएफ के रॉकी की तरह बनना चाहता है। जल्द से जल्द नाम, शौहरत और पैसा कमाना चाहता था। उसने सुरक्षागार्डो की हत्या कर दुनिया भर में नाम कमाने का प्लान बनाया था। उसने कहा था कि सुरक्षागार्ड के बाद वह पुलिस को भी निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा था। इसके पहले वह पकड़ा गया। बता दें कि वह छोटे से गांव में गरीब परिवार में पला-बढ़ा है। घर से भागकर गोवा और मुंबई सहित अन्य शहरों में काम भी किया था।
मध्य प्रदेश में तीन साल पहले अगस्त 2022 में रात के सन्नाटे में एक के बाद एक 4 चौकीदार और सुरक्षागार्डों की हत्याएं करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद उर्फ हल्कू धुर्वे को विशेष अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत सक्सेना की कोर्ट ने मंगल अहिरवार नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मंगल को आरोपी ने सोते समय सिर में फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
सागर में तीन व भोपाल में एक हत्या की थी
सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे ने सागर में चंद दिन में रात में घूम-घूमकर तीन चौकीदारों की सोते समय हत्याएं की थी। इसके अलावा एक चौकीदार पर जान लेने की नियत से तवा मारकर घायल कर दिया था। सागर से भागकर वह भोपाल पहुंचा था। यहां भी उसने एक मार्बल फैक्टरी में चौकीदार की हत्या कर दी थी। इन तीनों मामलों में भोपाल और सागर की कोर्ट उसे पहले ही तीन दफा उम्रकैद की सजा सुना चुकी है।
मृत्युदंड दिलाने के लिए तर्क प्रस्तुत किए थे
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने कोर्ट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि अभियोजन ने सीरियल किलर के मामले में मामला संदेह से परे प्रमाणित करते हुए आरोपी को मृत्युदंड देने की कोर्ट से गुजारिश की थी। कोर्ट ने विचारण के बाद उसे आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।
फिल्म KGF के रॉकी से प्रभावित था
बता दें कि सागर में जब सीरियल किलर शिवप्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि वह फिल्म केजीएफ के रॉकी की तरह बनना चाहता है। जल्द से जल्द नाम, शौहरत और पैसा कमाना चाहता था। उसने सुरक्षागार्डो की हत्या कर दुनिया भर में नाम कमाने का प्लान बनाया था। उसने कहा था कि सुरक्षागार्ड के बाद वह पुलिस को भी निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा था। इसके पहले वह पकड़ा गया। बता दें कि वह छोटे से गांव में गरीब परिवार में पला-बढ़ा है। घर से भागकर गोवा और मुंबई सहित अन्य शहरों में काम भी किया था।
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला`
गुड़हल पाउडर: गुर्दे की पथरी के लिए एक प्राकृतिक उपाय
फिलहाल थम गया बारिश का दौर, पटना में गर्मी से हालत खराब, बिहार के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
ट्रम्प ने कहा, सभी टैरिफ अभी भी प्रभावी हैं, अदालत के फैसले को किया खारिज
ट्रेन में फंसाई दुल्हन, 1 लाख में किया सौदा और… बनारस में दूल्हे के साथ मिलकर अल्ताफ कर गया कांड`