Next Story
Newszop

इस हफ्ते बस स्टॉप्स पर हो सकती है जल दूतों की तैनाती, कई टर्मिनलों पर होगा पानी का इंतजाम

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पिछले महीने जारी किए गए हीट एक्शन प्लान के हिसाब से राजधानी के सभी प्रमुख बस स्टॉप्स पर इस हफ्ते से जल दूतों की तैनाती की जा सकती है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि, दिल्ली के मौसम का मिजाज इन दिनों काफी बदला हुआ है और मई के महीने में भी शाम के समय आए दिन बारिश हो रही है, लेकिन दिन के समय गर्मी ज्यादा रहने लगी है। इसे देखते हुए परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जल दूतों की तैनाती में अब और देरी न की जाए और जल्द से जल्द हीट एक्शन प्लान पर अमल किया जाए। 1000 बस स्टॉप्स पर होगा पानी का इंतजामपरिवहन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 1000 बस स्टॉप्स पर बस यात्रियों की सहूलियत के लिए पानी का इंतजाम किया जाएगा। इन सभी स्टॉप्स पर जल दूत तैनात किए जाएंगे, जो यात्रियों को पानी मुहैया कराने के साथ-साथ उन्हें हीट स्ट्रोक से बचाने में भी मदद करेंगे। हर बस स्टॉप पर पानी का एक कैंपर रखा जाएगा, जिसमें पीने का स्वच्छ और ठंडा पानी होगा। साथ में डिस्पोजेबल ग्लास या मग भी उपलब्ध कराया जाएगा। जल दूत यह सुनिश्चित करेंगे कि कैंपर में दिनभर पानी भरा रहे और यात्रियों को जरूरत के वक्त पीने के लिए पानी उपलब्ध हो। यह व्यवस्था सुबह से लेकर शाम तक उपलब्ध रहेगी, क्योंकि दिन में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहता है। कई स्टॉप्स पर लगेगी ड्यूटीये जलदूत हर समय केवल एक ही बस स्टॉप पर तैनात नहीं रहेंगे, बल्कि ये लगातार घूमते रहेंगे। हर एक जल दूत को अपने ड्यूटी पॉइंट समेत आस-पास के तीन और बस स्टॉप्स का भी जिम्मा सौंपा जाएगा। शुरुआत में इस काम के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की तैनाती पर विचार किया जा रहा था, लेकिन परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि अभी पहले चरण में बसें ऑपरेट करने वाली कंसेशनरी कंपनियों की ओर से वॉलंटियर्स मुहैया कराए जाएंगे। उसके बाद जरूरत पड़ने पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भी तैनाती की जाएगी।बस स्टॉप्स के अलावा दिल्ली के कुछ प्रमुख बस टर्मिनलों और बस डिपोज में भी पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। इन जगहों पर वॉटर कूलर्स लगाए जा रहे हैं। परिवहन मंत्री ने बताया है कि 25 बस टर्मिनल्स पर और लगभग इतने ही डिपोज में अलग हफ्ते तक वॉटर कूलर लग जाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now