वेदकस्तूर सिनेमा के बैनर तले निर्माता सत्यवान पाटिल और निर्देशक सुजीत वर्मा की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़ सास' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। यह फिल्म महिला सशक्तिकरण और रोमांचक एक्शन से भरपूर है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में विमल पांडे, अपर्णा मल्लिक, अनिता रावत, मनोज टाइगर और पुष्पेंद्र राय जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।प्रड्यूसर सत्यवान पाटिल ने फिल्म के बारे में बताया, 'यह फिल्म एक सशक्त स्त्री की कहानी है, जो समाज की रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती है। हमें विश्वास है कि दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे।' वहीं, निर्देशक सुजीत वर्मा ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक शानदार अनुभव रहा। हमने एक्शन और इमोशन का परफेक्ट बैलेंस बनाने की कोशिश की है।'
फिल्म में अपर्णा मल्लिक और विमल पांडे की जोड़ीफिल्म में अपर्णा मल्लिक और विमल पांडे की जोड़ी के अलावा, अनिता रावत, पारितोष कुमार, देव सिंह और रीना मौर्या जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। सह-निर्माता एस.के.वी. एंटरटेनमेंट के साथ, फिल्म की कहानी विशाल दीक्षित और प्राण नाथ ने लिखी है, जबकि संगीत साजन मिश्रा और गीत शेखर मधुर-धरम हिंदुस्तानी का है। देखना है कि 'धाकड़ सास' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती हैफिल्म की सिनेमेटोग्राफी इमरान शगुन और संकलन जितेंद्र सिंह 'जीतू' ने किया है, जबकि नृत्य निर्देशन एम.के. गुप्ता 'जॉय' और कला निर्देशन बलिराम के जिम्मे है। पी.आर.ओ. रंजन सिन्हा ने फिल्म के प्रचार की जिम्मेदारी संभाली है। फर्स्ट लुक आउट के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। अब देखना है कि 'धाकड़ सास' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
You may also like
नहीं देखी होगी ऐसी मौत, करोड़ों की कोठी में महिला की लाश पडे-पडे हो गई कंकाल, महीने बाद ⁃⁃
Oyo होटल में भी नहीं गई लेकिन फिर भी हो गई जिंदगी बर्बाद, बना लिया अश्लील वीडियो, एक तस्वीर ने उजाड़ दिया सब कुछ ⁃⁃
स्कूली नौकरियों को रद्द करने के खिलाफ टीएमसी नौ अप्रैल को करेगी प्रदर्शन
पति के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह ⁃⁃
और बच्चें करुंगा. 16 बच्चें पैदा करने के बाद मोदी को कोस रहा दाढ़ी वाला मुल्ला, बातें सुनकर सिर फोड़ लोगे ⁃⁃