अगली ख़बर
Newszop

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए करना होगा इंतजार, इस वजह से बदल गई डेडलाइन, नई तारीख जानिए

Send Push
गाजियाबाद: गाजियाबाद और दिल्ली के लोगों को बेसब्री से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने का इंतजार है। हालांकि इसकी डेडलाइन आगे ही बढ़ती जा रही है। पहले इसे अक्टूबर में खोलने की बात कही जा रही थी। अब इसमें सबसे बड़ा रोड़ा ट्रांसमिशन लाइन का आ गया है। यह ट्रांसमिशन लाइन बागपत से सहारनपुर वाले हिस्से में आ रही है। फिलहाल दस नवंबर से शटडाउन लेकर इस पर काम किए जाने की बात एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया है।

एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पूरे एक महीने तक शटडाउन रहेगा। शिफ्ट के हिसाब से शटडाउन लिया जाएगा। नई डेडलाइन के अब दिसंबर तय किया गया है। बताया जा रहा है कि नए साल की शुरूआत में इसके खुलने की पूरी संभावना है।

यह हो रही थी दिक्कतदिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के बागपत और सहारनपुर के हिस्से में बागपत-देहरादून-सहारनपुर ट्रांसमिशन लाइन एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजर रही है। यदि इस लाइन को बंद किया जाता है तो पूरे सहारनपुर में ब्लैक आउट वाली स्थिति बन जाती है। अब शटडाउन लेकर काम किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के बागपत और सहारनपुर वाले हिस्से में 90 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। केवल 10 फीसदी काम बचा हुआ है, उसे भी दिसंबर तक हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसी तरह से सहारनपुर से गणेशपुर के बीच छुटमल के पास 10 फीसदी काम बचा हुआ है। उसे भी दिसंबर तक पूरा किए जाने का दावा किया जा रहा है।

बागपत से सहारनपुर वाले हिस्से के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को अब दिसंबर तक पूरा किया लिया जाएगा। ट्रांसमिशन लाइन की वजह से थोड़ा काम डिले हुआ है। हालांकि दस नवंबर से शटडाउन लेकर तेजी के साथ काम किया जाएगा।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें