नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एलओसी पर हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है और भारत की तरफ से इसका तगड़ा जवाब दिया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह एलओसी के मौजूदा हालात का है। सजग टीम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। सोशल मीडिया का दावावीडियो में भारतीय सैनिक गोलाबारी करते हुए दिख रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्मिता जैन नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'पाकिस्तानियों लाशों को ले जाना।' पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए हैं। देखिए पोस्ट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो वैभव, विशाल पॉटर ऑफिशियल, पुष्पा, दिव्या ठाकुर, इंडिया इवेंट्स और पंकज ठाकुर नाम के शख्स ने भी शेयर किया है। देखिए कुछ पोस्ट- क्या है दावे का सच?सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए चेक किया। पड़ताल में हमें कुछ लिंक मिले, जिनसे पता चला कि यह वीडियो एलओसी के मौजूदा हालात का नहीं है। वीडियो इंटरनेट पर लगभग चार साल से मौजूद है, जिसे भ्रामक दावे के साथ इस समय शेयर किया जा रहा है।सर्च में हमें, IAF Garud के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 4 अप्रैल 2021 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो के साथ डिटेल के तौर पर लिखा है, 'संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ठिकानों पर कार्ल गुस्ताफ से फायरिंग की।' देखिए-
इसके अलावा यही वीडियो हमें Kostanikov नाम के एक्स हैंडल पर भी मिला। यहां यह वीडियो 4 अप्रैल 2021 को ही अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है, 'एलओसी से वीडियो, जरा देखिए कि कार्ल गुस्ताफ की एक गोली कितना नुकसान पहुंचा सकती है।' देखिए ट्वीट- निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पहलगाम हमले के बाद एलओसी के वर्तमान हालात का है। सजग टीम की पड़ताल में सोशल मीडिया का दावा भ्रामक पाया गया। वीडियो लगभग चार साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

You may also like
प्रधानमंत्री अगले दो दिन में करेंगे तीन राज्यों का दौरा, वेव्स सम्मेलन का करेंगे उदघाटन
मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत
भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ
भाेपाल में विहिप और बजरंग दल ने लगाए पोस्टर, बच्चों के भविष्य के लिए अब नाम पूछना ही पड़ेगा
अशोकनगर: सिद्ध आश्रम में कराये जा रहे तीन बाल विवाह प्रशासन ने रोके