अगली ख़बर
Newszop

Retail Inflation: 8 साल में पहली बार हुआ ऐसा... सिर्फ 1.54% के इस आंकड़े ने चौंका दिया, EMI घटने की अटकलें तेज

Send Push
नई दिल्ली: देश में खुदरा महंगाई सितंबर 2025 में घटकर 1.54% पर आ गई है। यह पिछले आठ सालों में सबसे कम है। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) ने सोमवार को यह डेटा जारी किया। यह गिरावट अगस्त के 2.07% से 0.53% कम है। इसकी मुख्य वजह पिछले साल के मुकाबले कीमतों में आई नरमी है। साथ ही सब्जियों, तेल, फल, दाल, अनाज और ईंधन जैसी जरूरी चीजों के दाम का कम होना है।



सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैक्‍टर खाद्य महंगाई है जो लगातार चौथे महीने निगेटिव रही। कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स (सीएफपीआई) सितंबर में -2.28% रहा। यह दिसंबर 2018 के बाद सबसे कम है। ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई -2.17% और शहरी इलाकों में -2.47% रही। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों और खाने के तेलों के दाम कम होने से यह गिरावट आई है। दालों और अनाजों पर भी महंगाई का दबाव कम हुआ है।



ब्‍याज दरों में कटौती की अटकलें तेज

इस बेहद निचले स्तर के आंकड़ों के बाद अब बाजार और एक्‍सपर्ट यह उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नीतिगत ब्याज दरों में कटौती करेगा। इससे अर्थव्यवस्था में पैसों का प्रवाह बढ़ेगा और मांग में सुधार होगा। आरबीआई ने खुदरा महंगाई को 4% (+/- 2%) के लक्ष्य के भीतर रखने का टारगेट तय किया है, यानी 2% से 6% के बीच। 1.54% का आंकड़ा इस टारगेट सीमा के निचले सिरे (2%) से भी काफी नीचे है। आरबीआई की ओर से ब्‍याज दरों के घटने का यह भी मतलब होगा कि होम लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई घटेगी।



ग्रामीण इलाकों में महंगाई सितंबर में घटकर 1.07% रह गई, जो अगस्त में 1.69% थी। वहीं, शहरी इलाकों में यह 2.04% पर आ गई, जो अगस्त में 2.47% थी।



सेक्टरों की बात करें तो हाउसिंग इन्‍फ्लेशन बढ़कर 3.98% हो गई। यह अगस्त में 3.09% थी। एजुकेशन इन्‍फ्लेशन थोड़ी कम होकर 3.44% रही, जबकि स्वास्थ्य महंगाई 4.34% पर आ गई। ट्रांसपोर्ट और कम्युनिकेशन में महंगाई 1.82% रही। वहीं, फ्यूल और लाइट में 1.98% रही।



कहां सबसे ज्‍यादा, कहां सबसे कम महंगाई

राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 9.94% महंगाई दर्ज की गई। इसके बाद हिमाचल प्रदेश (2.98%), तमिलनाडु (3.09%), उत्तराखंड (3.77%) और जम्मू और कश्मीर (4.79%) रहे। वहीं, उत्तर प्रदेश (-1.21%), तेलंगाना (-0.29%), और मध्य प्रदेश (-0.05%) में महंगाई सबसे कम या नकारात्मक रही।



नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) ने देश भर के 1,181 गांवों और 1,114 शहरी बाजारों से कीमतें इकट्ठा कीं। ग्रामीण इलाकों में 99.83% और शहरी इलाकों में 98.56% लोगों ने जानकारी दी। अक्टूबर 2025 के लिए सीपीआई डेटा 12 नवंबर को जारी किया जाएगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें