Next Story
Newszop

उत्तराखंड का मौसम 23 अगस्त 2025: चमोली के थराली में आधी रात फटा बादल, देहरादून, नैनीताल समेत 4 जिलों में अलर्ट

Send Push
रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 23 अगस्‍त 2025: उत्तराखंड में शनिवार से मौसम के तेवर तल्ख होने वाले हैं। आज देहरादून, बागेश्वर,नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और आकाश से बिजली चमकने का जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश की अति तीव्र होने से लेकर अत्यंत तीव्र होने की संभावना है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



उधर धराली के बाद अब चमोली के थराली में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए हैं। मलबे में एक युवती के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में इन दोनों आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। वहीं कुछ स्थानों पर तीव्र बौछारों का सिलसिला भी जारी है। पर्वतीय इलाकों में भी कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।



पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं तीव्र बारिश के दौर भी हो रहे हैं। वहीं तेज धूप निकलने पर उमसभरी गर्मी भी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।



आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र। दौर भी हो सकते हैं तो वहीं पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।



वहीं प्रदेश में बारिश से नुकसान का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। शुक्रवार को आधी रात के समय चमोली जिले के थराली में बादल फटने से एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष की आवास और तहसील परिसर के अलावा कई घरों में मलबा घुस गया। मलबा में एक युवती के दबे होने की भी सूचना आ रही है।



बादल फटने की सूचना के बाद से ही पुलिस प्रशासन के टीम में राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। बादल फटने के कारण मलबे में कई वाहन भी दब गए हैं। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने तहसील थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।



थराली के उप जिलाधिकारी पंकज भट्ट के अनुसार रात के 1:00 बजे थराली में भारी बारिश के बीच बादल फट गया जिससे तेज प्रवाह के साथ पानी आया । पानी और मलबा थराली कस्बे के साथ ही राड़ीबगड, सागवाड़ा और कोटदीप में कई आवासीय भवनों में घुस गया।



इससे तहसील परिसर में खड़े कई वाहन मलबे में दब गए, जबकि सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई है। बादल फटने की घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में है। थराली ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित के अनुसार तीन जगह पर बादल फटने की घटना हुई है। थराली बाजार से 20 से 40 मीटर पहले काफी दुकान भी बह गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now