US H-1B Visa: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में तीन महत्वपूर्ण निगरानी संस्थाओं को बंद करने का फैसला किया है। इसमें ऑफिस ऑफ द सिटिजनशइप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (CIS) लोकपाल का कार्यालय भी शामिल है। इमिग्रेशन अटॉर्नी के मुताबिक, ट्रंप सरकार के इस फैसले से भारतीय समुदाय को बड़ा झटका लगा है। खासतौर पर उन लोगों को जो H-1B वीजा पर काम और F-1 वीजा पर पढ़ रहे हैं। इ्हें लोकपाल कार्यालय से बहुत ज्यादा मदद मिला करती थी। कार्यालय बंद होने से अब इनकी मदद करने वाला कोई नहीं होगा। अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) ने चेताया है कि निगरानी संस्थाओं को खत्म करने से ट्रंप सरकार के पास बिना जांच के शक्ति का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। CIS लोकपाल कार्यालय गलत तरीके से आवेदन रद्द करने, डॉक्यूमेंट्स में गलतियों और डाक से जुड़ी समस्याओं जैसे मामलों में लोगों की मदद करता था। पिछले साल, लोकपाल कार्यालय ने लगभग 30,000 आवेदकों की सहायता की। H-1B वीजा और F-1 वीजा होल्डर्स को USCIS में आने वाली दिक्कतों को दूर करने में लोकपाल कार्यालय से मदद मिलती थी। हजारों लोगों की मदद करता था कार्यालयAILA की सीनियर डायरेक्टर शरवरी दलाल-धेनी ने टीओआई से बात करते हुए कहा लोग और कंपनियां CIS लोकपाल से कई तरह की समस्याओं के लिए मदद मांगते थे। इसमें एप्लिकेशन रद्द होना, डॉक्यूमेंट्स का गलत होना और डाक से जुड़ी समस्याएं शामिल हैं। पिछले साल कार्यालय ने 30 हजार आवेदकों की मदद की थी। आर्लिंग्टन के इमिग्रेशन वकील राजीव एस खन्ना ने कहा कि F-1 और H-1B वीजा होल्डर्स USCIS में आने वाली दिक्कतों की वजह से लोकपाल कार्यालय से मदद मांगते थे। जब उनकी कानूनी स्थिति और आजीविका खतरे में पड़ जाती थी। राजीव ने बताया कि CIS लोकपाल के पास सबसे ज्यादा मामले प्रोसेसिंग में होने वाली देरी से जुड़े होते थे। खासतौर पर H-1B वीजा एक्सटेंशन के मामले, जहां लोग नियमों का पालन तो करते थे, लेकिन फिर भी उन्हें महीनों का इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि बेंगलुरु के एक इंजीनियर का H-1B वीजा एक्सटेंशन 11 महीने से पेंडिंग पड़ा था। उसकी कंपनी उसे नौकरी से निकालने की तैयारी भी कर रही थी। उसके घर पर भी खतरा मंडरा रहा था। लेकिन फिर लोकपाल ने हस्तक्षेप किया और दो हफ्ते के भीतर उसका वीजा एक्सटेंड हो गया।
You may also like
क्या आप जानते हैं? परिवार में किसी की मौत के बाद मुंडन करवाने की असली वजह क्या है? ⁃⁃
हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 4 घंटे का अल्टीमेटम! ⁃⁃
कमरदर्द से तुरंत राहत पाए इस तरह, यकीन ना हो तो करके देखे ⁃⁃
पहले बॉलर को रोका फिर अंपायर से भिड़ गए... स्पाइडरकैम को लेकर हुआ क्लेश, ग्लेन मैक्सवेल ने खोया आपा
बस ने महिला को रौंदा, मौत: हादसे के बाद चालक बस लेकर फरार ⁃⁃