अब आपके मन आने वाले इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देने वाले हैं। आज हम आपको इस लेख में वो 5 बातें बताएंगे जो एक लड़के की खूबसूरती और पर्सनालिटी को एनहान्स करती हैं। ये वो चीजें हैं जिन्हें कोई भी लड़का फॉलो कर ले तो हर लड़की उन्हें देखकर पहली ही नजर में दिल दे बैठेगी। तो फिर देर किस बात की है? अगर लाख कोशिशों के बाद भी लड़की भाव नहीं दे रही है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो कर लें।
लड़कियां की पहली नजर जाती है दाढ़ी पर
ऐसा माना जाता है कि लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के पसंद आते है और अगर आपकी बियर्ड है तो फिर ये तो सोने पर सुहागा वाली बात है। लेकिन इसके लिए सिर्फ बड़ी दाढ़ी रखना काफी नहीं है बल्कि उसे सेट और ट्रिम रखना भी बहुत जरूरी है। अगर आपने सिर्फ अपनी बियर्ड बढ़ा रखी है, लेकिन उसे सेट नहीं किया है तो फिर आप चाहे कितने ही गुड लुकिंग क्यों न हों लड़की एक बार देख के वापस नहीं मुड़ेगी।
स्किन केयर में लापरवाही

आपने ध्यान दिया होगा कि लड़के अपने चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। यहां तक कि फेस वॉश करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में स्किन केयर को सीरियसली लेने वाली लड़कियां भला किसी ऐसे लड़के को कैसे पसंद कर सकती हैं जो अपने चेहरा का ध्यान न रखता हो।
इसलिए पहले आप अपने लिए स्किन केयर रूटीन बनाएं और फिर खुद देखें कैसे आपका फेस क्लीन होता है और लड़कियां देखते ही लट्टू हो जाती हैं।
लड़कों के बाल होते हैं बहुत खास
कुछ लड़के शोक-शोक में कोई भी हेयर कट करवा लेते हैं तो कुछ बालों को लंबा रखना पसंद करते हैं। उन्हें में कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके सिर पर बालों की खेती बहुत कम हो चुकी होती है।
खैर लड़का अच्छा हो तो गंजा भी पसंद आ जाए, लेकिन जो लड़के अपने फेस कट, हाइट और हेयर टेक्सचर के हिसाब से भी बालों की देखभाल नहीं करते हैं तो लड़कियां ये पसंद नहीं करती हैं।
जाहिर ही बाल है जिस लड़के के बाल रफ हों और वो बड़े कर दे तो कितना खराब लगेगा। इसलिए आप अपने बालों पर ध्यान दें और उन्हें सही से सेट करें।
बॉडी हाइजीन का रखें ध्यान
लड़कों में अक्सर ये आदत देखी जाती है कि ऊपर से नीचे तक उनका शरीर बालों से ढका रहता है, ऐसे में लड़कियों को ये अनहाइजीनिक लग सकता है। इसलिए कोशिश करें कि जब शरीर के बाल हद से ज्यादा बढ़ जाएं तो उन्हें क्लीन या ट्रिम करना न भूलें। वरना आपके कपड़ों से बाहर आते बाल लड़की के सामने आपका इंप्रेशन खराब कर सकते हैं।
एक्स्ट्रा बॉडी हेयर का रखें ध्यान
कई पुरुषों के नाक और कान के बाल इतने बढ़ जाते हैं कि वो दिखने लगते हैं। भले ही लड़कों को फर्क न पड़े लेकिन लड़कियों को इन बातों से फर्क पड़ता है। ये भी एक कारण हो सकता है कि जब भी आप किसी लड़की से बात करने जाते होंगे तो आपकी खुद को लेकर लापरवाही से लड़की दूर भाग जाती होगी। इसलिए अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों के अनचाहे बालों को हटाना न भूलें।(Disclaimer: ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
You may also like
जापान भारत को मुफ्त में देगा बुलेट ट्रेन! मुंबई-अहमदाबाद मार्ग के लिए इस मॉडल पर चर्चा चल रही
मदरसे में नकली नोट की छपाई और मिली ये खतरनाक दवाई, मौलाना की क्राइम कुंडली देख पुलिस भी हैरान ⑅
अमेरिका की सबसे बड़ी ताकत खतरे में, क्रिस वुड बोले- भारत, चीन और यूरोप जैसे देशों का करें रुख
आधी रात को घर बुलाकर समधी से संबंध बनाती थी समधन, रात भर नहीं खुलता था दरवाजा, अब साथ में हो गई फरार..
19 अप्रैल, शनिवार को बदल सकता है इन 3 राशियो का भाग्य