रावलपिंडी: पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का 'किंग' एक बार फिर फ्लॉप हो गया है। लगातार बड़ी पारी के लिए तरस रहे बाबर आजम का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे मैच में भी खामोश रहा है। बाबर आजम मंगलवार को खेले गए मैच में 51 गेंद पर 29 रन की ऐसी धीमी पारी खेलकर वानिंदु हसारंगा के शिकार बने, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक उन्हें ट्रोल करते हुए दिखाई दिए हैं। हसारंगा ने पाकिस्तान की पारी के 24वें ओवर में बाबर आजम को अपनी स्पिन के जाल में फंसाया। उनकी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी, लेकिन बेहद ज्यादा घुमाव के साथ सीधे स्टंप्स की तरफ आई गेंद को बाबर डिफेंस नहीं कर सके। नतीजा बाबर के स्टंप्स बिखर गए और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। खास बात ये है कि इस 'फ्लॉप शो' में भी बाबर ने एक रिकॉर्ड में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की बराबरी कर ली है। हालांकि यह ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड है, जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज अपने खाते में दर्ज होता हुआ देखना चाहेगा। क्या है वो रिकॉर्ड, चलिए हम आपको बताते हैं।
बिना शतक के सबसे ज्यादा पारी का रिकॉर्डबाबर आजम इस मैच में भी तीन डिजिट यानी 100 से ज्यादा का स्कोर बनाने में फेल हो गए हैं। आखिरी बार बाबर ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद 2 साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी बाबर के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। वे बिना शतक के 83 पारी खेल चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट के 'किंग कोहली' की बराबरी कर ली है। कोहली ने भी दो शतकों के बीच 83 पारी खेली थी, लेकिन वो 84वीं पारी में शतक लगाकर अपना यह 'सूखा' खत्म करने में सफल रहे थे। दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट निम्न है-
रन नहीं बन रहे पर बाबर का विकेट अब भी कीमती, देखें वीडियोबाबर आजम का बैटिंग एवरेज घटकर 27 के आसपास रह गया है। वह वनडे मैचों में शतक तो दूर फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं। टी20 क्रिकेट के धूमधड़ाके वाले दौर में बाबर टेस्ट मैच जैसी बैटिंग वनडे मैचों में कर रहे हैं। उन्हें कप्तानी से ही नहीं टी20 टीम में स्थान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसके बावजूद विपक्षी टीम के लिए उनका विकेट अब भी कीमती है। इसका अंदाजा उस वायरल वीडियो से लगा सकते हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाबर के आउट होने पर सामने आया है। इस वीडियो में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या मैच में बाबर के आउट होने पर अपनी सीट से जोश में लगभग उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज रोशन महानामा ने भी इसे बहुत बड़ा विकेट बताया है।
पाकिस्तान ने घिसट-घिसटकर जीता मैचबाबर की असफलता के बावजूद पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ यह मैच लगभग घिसटते-घिसटते 6 रन से जीत लिया है। श्रीलंका के कप्तान चेरिथ असालांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली थी। पाकिस्तान ने टी20 कप्तान सलमान आगा की नॉटआउट 105 रन की पारी से 50 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाए। आगा के अलावा हुसैन तलत ने भी 62 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। गेंदबाजी में 3 अहम विकेट चटकाने वाले स्पिनर वारिंदु हसारंगा ने बल्ले से भी श्रीलंका के लिए 52 गेंद में 59 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
बिना शतक के सबसे ज्यादा पारी का रिकॉर्डबाबर आजम इस मैच में भी तीन डिजिट यानी 100 से ज्यादा का स्कोर बनाने में फेल हो गए हैं। आखिरी बार बाबर ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद 2 साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी बाबर के बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। वे बिना शतक के 83 पारी खेल चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने भारतीय क्रिकेट के 'किंग कोहली' की बराबरी कर ली है। कोहली ने भी दो शतकों के बीच 83 पारी खेली थी, लेकिन वो 84वीं पारी में शतक लगाकर अपना यह 'सूखा' खत्म करने में सफल रहे थे। दो शतकों के बीच सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों की लिस्ट निम्न है-
- 88 पारी श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने खेली थी दो शतकों के बीच
- 83 पारी तक भारत के विराट कोहली नहीं लगा सके थे शतक
- 83 पारी ही पाकिस्तान के बाबर आजम ने भी बिना शतक के खेली हैं
- 78 पारी के साथ वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल तीसरे नंबर पर हैं
रन नहीं बन रहे पर बाबर का विकेट अब भी कीमती, देखें वीडियोबाबर आजम का बैटिंग एवरेज घटकर 27 के आसपास रह गया है। वह वनडे मैचों में शतक तो दूर फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं। टी20 क्रिकेट के धूमधड़ाके वाले दौर में बाबर टेस्ट मैच जैसी बैटिंग वनडे मैचों में कर रहे हैं। उन्हें कप्तानी से ही नहीं टी20 टीम में स्थान से भी हाथ धोना पड़ा है। इसके बावजूद विपक्षी टीम के लिए उनका विकेट अब भी कीमती है। इसका अंदाजा उस वायरल वीडियो से लगा सकते हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ मैच में बाबर के आउट होने पर सामने आया है। इस वीडियो में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व श्रीलंका के कोच सनथ जयसूर्या मैच में बाबर के आउट होने पर अपनी सीट से जोश में लगभग उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं। कमेंट्री कर रहे पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज रोशन महानामा ने भी इसे बहुत बड़ा विकेट बताया है।
Hasaranga to Babar Azam 🗣️: This is not PSL kid #PAKvSL pic.twitter.com/zXXREBzra7
— Rainbow Salt (@Rainbowsalt91) November 11, 2025
पाकिस्तान ने घिसट-घिसटकर जीता मैचबाबर की असफलता के बावजूद पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ यह मैच लगभग घिसटते-घिसटते 6 रन से जीत लिया है। श्रीलंका के कप्तान चेरिथ असालांका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली थी। पाकिस्तान ने टी20 कप्तान सलमान आगा की नॉटआउट 105 रन की पारी से 50 ओवर में 5 विकेट पर 299 रन बनाए। आगा के अलावा हुसैन तलत ने भी 62 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। गेंदबाजी में 3 अहम विकेट चटकाने वाले स्पिनर वारिंदु हसारंगा ने बल्ले से भी श्रीलंका के लिए 52 गेंद में 59 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
You may also like

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा का सेक्सी वीडियो, फैंस ने की तारीफ, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार!




