Next Story
Newszop

गाजियाबाद पुलिस की नई पहल,अब रिपोर्ट भी दर्ज होगी और घर तक पहुंचेगी FIR की कॉपी

Send Push
राकेश झा, गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था में बदलाव शुरू कर दिया है। शनिवार को व्यवस्था में पहला बदलाव देखने को मिला। तीनों जोन में शनिवार को पुलिसकर्मी वादियों को एफआईआर की कॉपी सौंपने पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने शुक्रवार को ही इस संबंध में आदेश जारी किए थे। पीड़ित की शिकायत पर 24 घंटे में रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर की कॉपी पहुंचानी थी। शनिवार को खुद पुलिस वाले ने 30 लोगों को एफआईआर की कॉपी पहुंचाई। सिटी जोन में सबसे ज्यादा 11, टीएचए में 10 और देहात जोन में 9 फरियादियों की रिपोर्ट दर्ज करके कॉपी उन तक पहुंचाई गई। मोदीनगर में महिला की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने सूइसाइड कर लिया था। इस मामले में मृतक के भाई राहुल त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार दोपहर पुलिस वालों ने उनके कृष्णापुरा तेल मिल गेट स्थत आवास पर पहुंचकर एफआईआर की कॉपी दी। राहुल त्यागी का कहना है कि घर तक कॉपी आने की तो उम्मीद नहीं थी। लगता है अब मामले में निश्चत कार्रवाई होगी। इसी तरह बाइक चोरी होने के बाद ट्रॉनिका सिटी निवासी सागर झा को तो एफआईआर की ही उम्मीद नहीं, लेकिन जब थाने से फोन आया कि आपको मुकदमे की कॉपी देनी है तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। लोनी कोतवाली की सरल कुंज कॉलोनी में महिला दुकानदार अनीता से टप्पेबाजों ने सोने की बाली उतरवाने के मामले में पुलिस ने दर्ज एफआईआर दर्ज की और उसकी कॉपी को अनीता के घर जाकर दिया। अनीता ने बताया कि लगता है सीपी के आने के बाद पुलिस बदल रही है। बॉर्डर थाना एरिया में महिला से संबंधित अपराध के मामले में पुलिस ने करावल नगर जाकर केस की कॉपी सौंपी। पुलिस को देखकर महिला पहले तो परेशान हुई परंतु जब पुलिसकर्मी ने उसे एफआईआर की कॉपी दी तो खुश हो गई।मसूरी क्षेत्र के कुशलिया में रहने वाली महिला ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार शाम थाने में तहरीर दी थी। शनिवार सुबह मसूरी थाने से पुलिस का सिपाही उनके घर पहुंचा और एफआईआर की कॉपी दी। महिला ने बताया कि पति काफी समय से उनके साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस हर बार समझौता करवा देती थी। पहली बार उनकी शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अब उन्हें सुरक्षा का अहसास हो रहा है। शाहदरा में रहने वाले निजय मित्तल की दुकान में चोरी हो गई थी। पुलिस ने शाहदरा जाकर कारोबारी को पेपर दिया। मित्तल का कहना है कि पुलिस अब दर्द समझने लगी है। महिला और बुज़ुर्गों सम्मान देने की नसीहतनवनियुक्त पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने चार्ज लेने के बाद ही इसके संकेत दिए थे। इसके साथ ही सीपी ने थाने में पहुंचने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने और महिलाओं को सम्मान देने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही बच्चों के मामले में संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीपी जे रविंद्र गौड़ ने सभी एसीपी और थानेदारों को उनके क्षेत्र में होने वाले महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों में तुरंत कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए। किसी के साथ भी गलत व्यवहार नहीं किया जाए। पीड़ित को ऐसा न लगे कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है या फिर उसकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तो अफसरों से शिकायत की जा सकती है। उन्होंने सीपी कार्यालय से थाने भेजी जाने वाली शिकायतों के संबंध में भी 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now