अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों टैरिफ रिवाइस किया था। इसके बाद चीन, भारत समेत कई देशों पर टैरिफ को बढ़ा दिया गया था। इसमें सबसे ज्यादा वृद्धि चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर की गई थी। ऐसे होने के साथ ही Apple के स्टॉक नीचे आ गए थे। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐपल आईफोन की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। यानी आईफोन महंगे होने वाले हैं। अभी तक कहा गया था कि आईफोन अमेरिका में महंगे होंगे, लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे अन्य देशों में भी महंगा किया जा सकता है। कितने महंगे हो सकते हैं iPhone ?ET की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि iPhone की कीमत करीब 54% तक बढ़ सकती है। ऐसे में सबसे सस्ता आईफोन करीब 1 लाख रुपए तक हो सकता है। अमेरिका में इसका असर सबसे पहले देखने को मिलने वाला है। क्योंकि यहां पर बिकने वाले आईफोन अन्य देशों में मैनुफैक्चर किए जाते हैं। यहां पर आयात होने की वजह से इन पर सरकार की तरफ से टैरिफ लगाया जाता है। अब ऐसे में अमेरिका को सबसे पहले इसका असर झेलना पड़ेगा। ऐपल का मुनाफा कम हो सकता हैरिपोर्ट बताती है कि टैरिफ बढ़ने के साथ अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर तो इसका असर पड़ेगा। लेकिन इसके साथ अन्य देशों को भी इसका सामना करना पड़ सकता है। ऐपल का भी मुनाफा कम होने वाला है। यही वजह है कि कंपनी इस कड़ी में बड़ा फैसला ले सकता है। अभी बेस मॉडल की शुरुआत 799 अमेरिकी डॉलर (भारत में 80 हजार) से हो जाती है। जबकि यही प्रोडक्ट महंगा होने के बाद करीब 1 लाख रुपए तक पहुंच सकता है। इन देशों में होता है iPhone का प्रोडक्शनबात करें आईफोन के प्रोडक्शन की तो ऐपल ने चीन के अलावा अन्य देशों में इसे ट्रांसफर कर दिया था। लेकिन अभी भी बड़ी मात्रा में आईफोन का प्रोडक्शन चीन में ही होता है। इसके अलावा भारत, ताइवान और यूरोप के कुछ देशों में इसका प्रोडक्शन किया जाता है। पार्ट की बात करें तो ये भी चीन में ही ज्यादा होते हैं। जबकि ट्रंप के निशाने पर भी सबसे ज्यादा चीन ही है। चीन पर ही ट्रंप की तरफ से निशाना साधा जा रहा है। टैरिफ भी सबसे ज्यादा चीन से आने वाले प्रोडक्ट पर लागू किया गया है। यही वजह है कि आईफोन के महंगे होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
You may also like
Panchayat है बस शुरुआत, ये 5 वेब सीरीज इतनी मजेदार हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा, तीसरी वाली तो हंसा-हंसा के लोटपोट कर देगी!
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है ⁃⁃
Chanakya Niti:- पत्नी को खुश रखने के लिए पुरुषों में होने चाहिए कुत्ते के ये 5 गुण. फिर महिला रहती है संतुष्ट ⁃⁃
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों में चिंता
सरकारी योजना: बेटियों के लिए 34 लाख रुपये का फंड कैसे प्राप्त करें