नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले 24 घंटे में भूचाल आ गया है। बिटकॉइन, इथेरियम, रिपल, सोलाना, डॉगकॉइन, शिबाइनू समेत लगभग सभी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी धड़ाम हो गई हैं। इस गिरावट के चलते क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया। कॉइनमार्केटकैप के अनुसार सुबह करीब 11 बजे वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी का कुल मार्केट कैप 3% घटकर 3.68 लाख करोड़ डॉलर रह गया। यानी 24 घंटे में निवेशकों के 0.32 लाख करोड़ डॉलर (करीब 28 लाख करोड़ रुपये) स्वाहा हो गए।
क्यों आई गिरावट?यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि ट्रेडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मीटिंग के नतीजों और फेडरल रिजर्व की सतर्क टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी। फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया था।
फेड ने यह भी स्पष्ट किया कि दिसंबर में दरों में कटौती 'निश्चित नहीं है, बिल्कुल भी नहीं।' फेड के चेयरमैन ने अपनी स्पीच में कहा कि शटडाउन के दौरान डेटा की कमी आर्थिक दृश्यता को सीमित कर सकती है, जिससे फेड के दिसंबर के फैसले पर असर पड़ेगा। इस बात ने बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला।
कितनी गिरी बिटकॉइन बिटकॉइन की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट आई। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी गुरुवार की सुबह 3.8% गिरकर 1,08,572 डॉलर पर आ गई थी। हालांकि बाद में इसने कुछ रिकवरी की, लेकिन बहुत अंतर नहीं आया। शाम करीब 6 बजे यह 1,09,359 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। पिछले हफ्ते थोड़ी रिकवरी के बाद इसने अपनी गति खो दी। बिटकॉइन का अक्टूबर का प्रदर्शन भी कमजोर रहा और यह महीने की शुरुआत में हुई अचानक गिरावट से अभी भी उबर रहा है।
बाकी क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल?सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की भी हालत खराब है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे इथेरियम करीब 3.50% गिरकर 3,869 डॉलर पर था। वहीं प्रमुख ऑल्टकॉइन्स रिपल 4 फीसदी से ज्यादा, सोलाना करीब 4 फीसदी, डॉगकॉइन 4 फीसदी से ज्यादा, कार्डानो करीब 4 फीसदी, हाइपरलिक्विड 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं।
क्यों आई गिरावट?यह गिरावट इसलिए आई क्योंकि ट्रेडर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मीटिंग के नतीजों और फेडरल रिजर्व की सतर्क टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी। फेड रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का ऐलान किया था।
फेड ने यह भी स्पष्ट किया कि दिसंबर में दरों में कटौती 'निश्चित नहीं है, बिल्कुल भी नहीं।' फेड के चेयरमैन ने अपनी स्पीच में कहा कि शटडाउन के दौरान डेटा की कमी आर्थिक दृश्यता को सीमित कर सकती है, जिससे फेड के दिसंबर के फैसले पर असर पड़ेगा। इस बात ने बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला।
कितनी गिरी बिटकॉइन बिटकॉइन की कीमत में भी आज बड़ी गिरावट आई। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी गुरुवार की सुबह 3.8% गिरकर 1,08,572 डॉलर पर आ गई थी। हालांकि बाद में इसने कुछ रिकवरी की, लेकिन बहुत अंतर नहीं आया। शाम करीब 6 बजे यह 1,09,359 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। पिछले हफ्ते थोड़ी रिकवरी के बाद इसने अपनी गति खो दी। बिटकॉइन का अक्टूबर का प्रदर्शन भी कमजोर रहा और यह महीने की शुरुआत में हुई अचानक गिरावट से अभी भी उबर रहा है।
बाकी क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल?सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की भी हालत खराब है। गुरुवार शाम करीब 6 बजे इथेरियम करीब 3.50% गिरकर 3,869 डॉलर पर था। वहीं प्रमुख ऑल्टकॉइन्स रिपल 4 फीसदी से ज्यादा, सोलाना करीब 4 फीसदी, डॉगकॉइन 4 फीसदी से ज्यादा, कार्डानो करीब 4 फीसदी, हाइपरलिक्विड 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं।
You may also like

डेडˈ बॉडी से निकला स्पर्म और लड़की हो गयी प्रेग्नेंट, जानिए पूरी ख़बर…﹒

बार-बारˈ पेशाब आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

Ayushmanˈ Card होने पर भी अस्पताल वाले नहीं कर रहे मुफ्त में इलाज तो यहां करें शिकायत﹒

शोध, सृजन और आलोचना के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएं छात्र: प्रो. कीर्ति पाण्डेय

भाजपा सरकार युवाओं को देती है आगे बढ़ने का उचित मंच : अनूप गुप्ता




