Gemini Horoscope 5 April, 2025: आज मिथुन राशि का करियर राशिफल : मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन नौकरी कारोबार के मामले में सकारात्मक स्थिति को दर्शा रहा है। आप आज व्यापारिक कार्यो में समझदारी और सतर्कता से लाभ पा सकेंगे। मीडिया एवं कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा। आप आज अपने खर्च को लेकर थोड़े उलझन में रहेगा। आपको बच्चों की जरूरतों और शिक्षा पर धन खर्च करना होगा। धर्म कर्म से संबंधित कार्यों में भी आज आप धन खर्च करेंगे। आज मिथुन राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन आज सुखद रहेगा। आपके घर परिवार में धर्ममय वातावरण बना रहेगा। बच्चों को अच्छा काम करते हुए देखकर आपको आज खुशी मिलेगी। आप किसी की मदद भी करेंगे जिससे आपको आत्मसंतोष मिलेगा। आपको आज जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा और किसी पारिवारिक विषय को लेकर चर्चा सलाह कर सकते हैं। भाइयों से आपको सलाह और सहयोग मिलेाग। आप घर की साज सज्जा पर भी ध्यान देंगे। आज मिथुन राशि की सेहत : आपको आज अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए कसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना चाहिए। अति उत्साह में काम करने से चोट लग सकती ह। मांसपेशियों में खिंचाव और तनाव हो सकता है। जिन लोगों को गले से संबंधित समस्या हो रही है उनकी परेशानी में कमी आ सकती है। आज मिथुन राशि के उपाय : मिथुन राशि के लोगों को आज ग्रहों की शुभता का लाभ बनाए रखने के लिए देवी काली की पूजा करनी चाहिए और काली चालीसा का पाठ करना चाहिए।
You may also like
लखनऊ में हैं अनारकली हैंडपंप' बड़ा फेमस. जानिए कैसे पड़ा इसका ये नाम ⁃⁃
वक्फ बिल मुद्दे पर जेडीयू ने उठाया सबसे बड़ा जोखिम, टीडीपी-एलजेपी के समर्थन से एनडीए में बने नए समीकरण
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोध में मुसलमान सांसदों की क्या हैं दलीलें?
Sikar में जीणमाता मंदिर में बत्तीसी संघ और पुजारियों के बीच जमकर हुई झड़प, तीन घंटे तक बंद रहे मंदिर के पट
PBKS vs RR: संजू सैमसन की बतौर कप्तान होगी वापसी, ऐसी सकती है राजस्थान रॉयल्स की Playing 11