लखनऊ: ओडिशा के एक अनाथ आश्रम से भागकर ऐशबाग पहुंचा युवक शनिवार रात गुलजार नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार सुबह टंकी पर युवक को देख लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ जुटते ही वह डर गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। बाजारखाला पुलिस ने उसे समझाकर उतारा और आरपीएफ के हवाले कर दिया।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
इंस्पेक्टर बाजारखाला बृजेश कुमार ने बताया टंकी पर चढ़ने वाला युवक अभिराम (18) है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। उसने बताया कि वह ओडिशा में एक अनाथ आश्रम में रहता था। शनिवार रात उसे सोने की जगह नहीं मिल रही थी। स्ट्रीट डॉग के डर से वह टंकी पर चढ़ गया। आरपीएफ उसे ओडिशा रवाना करेगी।
चश्मदीदों का कहना है कि अभिराम शनिवार देर रात ट्रेन से उतरा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह पास में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। रविवार की सुबह जब लोगों ने उसे टंकी पर बैठे देखा तो हैरान रह गए। यह नजारा देखने के लिए भीड़ जमा होने लगी।
वहीं दूसरी तरफ टंकी पर बैठा ओडिशा का युवक अभिराम नीचे मौजूद भीड़ को देखकर डर गया। नीचे खड़े लोग उसे टंकी से उतरने के लिए कहने लगे। लेकिन भाषा की समस्या के कारण वह समझ नहीं सका। उसे लगा कि भीड़ उसे मारना चाहती है। इसलिए भीड़ को डराने के लिए वह ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा।
You may also like

मकर साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : विशिष्ट लोगों से नजदीकियां बढ़ेगी, सेहत का ध्यान रखना होगा

सियाचिन में भालू के बच्चे की एक गलती पड़ी भारी...हमारे जवानों ने दिलेरी दिखाकर बचाई जान, यूं ही नहीं कहते हैं देवदूत, VIDEO

'शर्म आती है तान्या के बारे में बोल रहे हो तुम, अफसोस कि तुम्हें फॉलो किया', अमल मलिक की बातें सुनकर भड़के लोग

अब तक चुप थी, पर अब Honda खेलेगी EV का सबसे बड़ा दांव! आ गई है '0 Series'

बिहार चुनाव के दूसरे चरण को लेकर खुलासा, जन सुराज के पास सबसे ज्यादा दागी तो अमीरी में टॉप पर चिराग के कैंडिडेट




