सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो एएनएम में कमीशन खोरी को लेकर आपसी जंग छिड़ गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दोनों एएनएम की जमकर फजीहत हो रही है। दरअसल, वायरल वीडियो दातागंज का बताया जा रहा है। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर दो एएनएमों में पहले कहासुनी हुई। उसके बाद देखते ही देखते जंग शुरू हो गई। दो एएनएम कुश्ती लड़ रहीवीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दो एएनएम आपस में कुश्ती सी लड़ रही हैं। दोनों की कोई पुरानी रंजिश रही हो। एक एएनएम दूसरी एएनएम के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा लेती है। फिर घसीट घसीट कर हमला और मारपीट करते देखी जा रही है। इसी दौरान एक एएनएम दूसरी एएनएम के हाथ से मोबाइल फोन भी छिनकर दूर फेंक हुई देती है। दोनों एएनएम के नाम करिश्मा और वंदना बताए जा रहे हैं। वहीं विवाद की वजह को लेकर कमीशन खोरी की चर्चा है। हालांकि, पूरे मामले में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिदेश भसीन का कहना है कि किसी पर्सनल बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। कमीशन खोरी का कोई मामला नहीं था। विभागीय जांच जारी है। पुलिस जांच में जुटीदोनों एएनएम के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली दातागंज तक भी पहुंच गया। दोनों एएनएमों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए शिकायतें की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
You may also like
पारिवारिक संपत्ति विवाद के बाद बड़ी मां से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा – 'आने वाले दिनों में सबको माकूल जवाब मिलेगा'
श्रीलंका दौरे पर पीएम मोदी ने 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंकाई टीम से की मुलाकात
रामनवमी से पहले रांची में सुरक्षा-व्यवस्था चाकचौबंद, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप महाकुंभ की सफलता पर जताई खुशी, अगले महाकुंभ को और भी बड़ा बनाने का किया वादा
स्टार्टअप महाकुंभ में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, देश में बदलते उद्यमिता माहौल पर की चर्चा