जया बच्चन आज दुर्ग पूजा के अवसर पर सप्तमी को मां दुर्गा के दर्शन करने पंडाल पहुंचीं। इस मौके के कई वीडियोड़ सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जया बच्चन यहां पहुंच कर मां दुर्गा पर फूल चढ़ाती हुईं और उन्हें प्रणाम करती दिख रही हैं। हालांकि, वहां का माहौल देखते ही देखते बदल गया जब उन्हें देखकर काजोल उनकी तरफ बढ़ीं। काजोल मां दुर्गा की बहुत बड़ी भक्त हैं और ये 9 दिन वो काफी व्यस्त रहती हैं।
काजोल तेजी से आगे बढ़ीं और उन्हें देखकर जया के भी चेहरे का एक्सप्रेशंस बदल गया। जया ने काजोल को गले से लगा लिया और काफी देर तक दोनों एक-दूसरे के गले मिलती दिखीं। इस दौरान काजोल भी थोड़ी इमोशनल और खुश दोनों नजर आईं। जया के भी चेहरे पर अलग रौनक थी, जैसे ने उनसे न जाने कितने समय बाद मिली हों।
लोगों ने कहा- अपनी बहू को छोड़कर दूसरे की बहू इन्हें अच्छी लग रहीं
इस वीडियो को देखकर अब लोगों ने कहना सुरू कर दिया है कि तभी कभी-कभी काजोल जया आंटी जैसा व्यवहार करने लगती हैं। वहीं एक ने कहा- जया बच्चन इमोशनल हो गईं। एक ने कहा कि काजोल वैसी ही दिख रही हैं जैसी ' 'कभी खुशी कभी गम' में दिखी थीं। वहीं एक और ने कहा- कपड़े और पर्सनैलिटी दोनों मैच। एक ने कहा- अपनी बहू को छोड़कर दूसरे की बहू इन्हें अच्छी लग रहीं। वही एक ने कहा- ये काम बस काजोल ही कर सकती हैं, वही जया जी को डांट लगा सकती हैं और उनके साथ हंसी-मजाक भी कर सकती हैं।
पिछले साल पंडाल में लोगों पर भड़की थीं काजोल
याद दिला दें कि पिछले साल पंडाल से काजोल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो माइक पर लोगों पर गुस्सा होती दिख रही थीं। एक्ट्रेस उन लोगों पर गुस्सा हो रही थीं जो पंडाल में जूते पहनकर पहुंचे थे। उनकी वीडियो सामने आया था जिसमें काजोल ये कह रही थीं कि, ‘साइड हो जाइए, आपके जूते हैं, हैलो, हैलो, नो शूज प्लीज। अरे हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वहां से दूर हट जाइए। आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है।'
'कभी खुशी कभी गम' में भी नजर आई थी काजोल-जया की जोड़
बता दें कि दोनों की ये जोड़ी 'कभी खुशी कभी गम' में भी नजर आई थी। इस फिल्म में जया बच्चन काजोल की सास की भूमिका में दिखी थीं, जो बड़े खानदान से थीं। वहीं काजोल एक सिंपल, साधारण घर की लड़की के रोल में नजर आईं जो शाहरुख से शादी करके उनके घर की बहू बनती हैं। इस फिल्म में इस उनके रियल हसबैंड अमिताभ जया के पति की भूमिका में दिखते हैं और इस शादी को वे स्वीकार नहीं करते। हालांकि जया इस फिल्म में अपनी बहू काजोल को पसंद करती हैं।
काजोल तेजी से आगे बढ़ीं और उन्हें देखकर जया के भी चेहरे का एक्सप्रेशंस बदल गया। जया ने काजोल को गले से लगा लिया और काफी देर तक दोनों एक-दूसरे के गले मिलती दिखीं। इस दौरान काजोल भी थोड़ी इमोशनल और खुश दोनों नजर आईं। जया के भी चेहरे पर अलग रौनक थी, जैसे ने उनसे न जाने कितने समय बाद मिली हों।
लोगों ने कहा- अपनी बहू को छोड़कर दूसरे की बहू इन्हें अच्छी लग रहीं
इस वीडियो को देखकर अब लोगों ने कहना सुरू कर दिया है कि तभी कभी-कभी काजोल जया आंटी जैसा व्यवहार करने लगती हैं। वहीं एक ने कहा- जया बच्चन इमोशनल हो गईं। एक ने कहा कि काजोल वैसी ही दिख रही हैं जैसी ' 'कभी खुशी कभी गम' में दिखी थीं। वहीं एक और ने कहा- कपड़े और पर्सनैलिटी दोनों मैच। एक ने कहा- अपनी बहू को छोड़कर दूसरे की बहू इन्हें अच्छी लग रहीं। वही एक ने कहा- ये काम बस काजोल ही कर सकती हैं, वही जया जी को डांट लगा सकती हैं और उनके साथ हंसी-मजाक भी कर सकती हैं।
पिछले साल पंडाल में लोगों पर भड़की थीं काजोल
याद दिला दें कि पिछले साल पंडाल से काजोल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो माइक पर लोगों पर गुस्सा होती दिख रही थीं। एक्ट्रेस उन लोगों पर गुस्सा हो रही थीं जो पंडाल में जूते पहनकर पहुंचे थे। उनकी वीडियो सामने आया था जिसमें काजोल ये कह रही थीं कि, ‘साइड हो जाइए, आपके जूते हैं, हैलो, हैलो, नो शूज प्लीज। अरे हर कोई जो जूते पहना हुआ है, वहां से दूर हट जाइए। आप सबको कहना चाहूंगी कि थोड़ी इज्जत रखिए, ये पूजा है।'
'कभी खुशी कभी गम' में भी नजर आई थी काजोल-जया की जोड़
बता दें कि दोनों की ये जोड़ी 'कभी खुशी कभी गम' में भी नजर आई थी। इस फिल्म में जया बच्चन काजोल की सास की भूमिका में दिखी थीं, जो बड़े खानदान से थीं। वहीं काजोल एक सिंपल, साधारण घर की लड़की के रोल में नजर आईं जो शाहरुख से शादी करके उनके घर की बहू बनती हैं। इस फिल्म में इस उनके रियल हसबैंड अमिताभ जया के पति की भूमिका में दिखते हैं और इस शादी को वे स्वीकार नहीं करते। हालांकि जया इस फिल्म में अपनी बहू काजोल को पसंद करती हैं।
You may also like
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 30 सितंबर 2025 : मूलांक 9 को कार्यक्षेत्र में लाभ कमाने के मौके मिलेंगे, लेकिन अत्यधिक क्रोध से बचें, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
आज का राशिफल 30 सितंबर 2025 : मेष कर्क और मकर राशि के लिए आज दुर्गाष्टमी का दिन शुभ लाभदायक, उभयचरी योग का मिलेगा फायदा
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन