मुंबई: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है। पहलगाम हमलें में धर्म पूछकर हिंदुओं को मारे जाने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के नेता मांग की है कि सभी मृतक हिंदुओं को शहीद का दर्जा दिया जाए। अंधेरी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएम खान ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए सभी हिंदू भाइयों को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। खान ने कहा कि धर्म पूछ कर उनकी हत्या किए जाने घटना बहुत ही शर्मनाक व कायराना है। पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के सबसे ज्यादा छह टूरिस्ट की मौत हुई है। क्या बोले एजाज खान? जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मुंबई में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एसएम खान ने कहा कि सरकार 26 के बदले 52 आतंकवादियों को मार कर देश के 140 करोड़ देशवासियों को जल्द से जल्द सरकार खबर दे।खान ने कहा कि हम मारे गए हमारे भाइयों को जीवित तो नहीं कर सकते लेकिन उनके बदन से निकले हुए एक-एक खून के कतरे का बदला आतंकवादियों के खून बहाकर लिया जाना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ फूटा आक्रोश मुंबई में मृतकों के शव पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया। पहलगाम की घटना के विरोध में मुंबई में बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अल्पसंख्याक मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय परिसर में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से पर्यटकों पर किये गये कायराना हमले की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्याक मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर उपस्थित थे। इस विरोध प्रदर्शन में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ की तख्तियां हाथ में पकड़ कर हमले के विरोध में नारेबाजी की गई। मोदी सरकार के समर्थन में ‘अमितभाई आगे बढो हम तुम्हारे साथ है’ इस प्रकार के नारे लिखीं तख्तियां प्रदर्शनकारियों के हाथ में थीं। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्याक मोर्चा के अध्यक्ष वासिम खान, उपाध्यक्ष सलमान खान, मासुक सिद्दीकी, हुसेन खान, अलताफ शेख, आदिल शेख, जहांगीर खान आदि उपस्थित थे।
You may also like
गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी: ESIC, EPFO लाभ और सामाजिक सुरक्षा की नई शुरुआत
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पलटवार, बॉर्डर सील, पानी की आपूर्ति पर रोक!
गन्ने के रस के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य चेतावनियाँ
आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Motorola Razr 60 Ultra and Edge 60 Pro Launch in India Today: Leaked Specs and Prices Hint at Flagship-Level Power